हरियाणा के कैथल में बड़ा हादसा हो गया है. जहां दशहरा पर आयोजित बाबा राजपुरी मेले में जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया और कार नगर में गिर गई. जिससे परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई !
हरियाणा के कैथल में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां एक नहर में कार गिर गई. जिससे एक ही परिवार की तीन महिलाओं और चार लड़कियों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि वाहन में परिवार के आठ सदस्यों समेत नौ लोग सवार थे. वे दशहरा पर आयोजित बाबा राजपुरी मेले में जा रहे थे. पुलिस के अनुसार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार मुंदरी गांव के पास नहर में गिर गई !
पुलिस ने बताया कि चालक को बचा लिया गया है. लेकिन वाहन में सवार 8 अन्य लोग डूब गए हैं. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सतविंदर (50), चमेली (65),तीजो (45), फिजा (16), वंदना (10), रिया (10), कोमल (12) और रमनदीप (6) के रूप में हुई है. सभी कैथल के डीग गांव के रहने वाले थे. परिवार के सभी लोग मेला देखने जा रहे थे !
पीएम मोदी ने जताया दु:ख
कैथल में हुए इस हादसे पर पीएम मोदी ने दु:ख जताया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि हरियाणा के कैथल में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है
मुख्यमंत्री सैनी ने जताया दु:ख
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी हादसे पर दु:ख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि गांव डीग से गांव गुहणा मे रविदास डेरे में दशहरे की पूजा करने जा रहे एक ही परिवार के आठ लोगों की सड़क हादसे में जान जाने की दुर्घटना हृदयविदारक है. प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर हरसंभव मदद कर, राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं !