सीआईए स्टाफ डबवाली व सदर थाना डबवाली की बड़ी कार्रवाई

parmodkumar

0
168

*त्वरित कार्रवाई करते हुए भाभी के हत्यारे आरोपी देवर को चंद घंटों में किया काबू*

*आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग शुदा कुल्हाड़ी बरामद*

डबवाली 29 जुलाई । डबवाली पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली व थाना सदर पुलिस ने गांव सुखेरा खेड़ा में भाभी की हत्या करने वाले हत्यारे देवर को चंद घंटों में काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान संजय पुत्र मनफूल सिंह निवासी सुखेरा खेड़ा के रूप में हुई है ।

          इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थाना सदर सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 28.07.2025 को मृतका के भाई सुरजीत सिंह पुत्र खेता राम निवासी गंगा के ब्यान पर कि वह अपनी बहन से मिलने के लिए गांव सुखेरा खेड़ा में बनी ढाणी में आया हुआ था । जो वह आसाखेड़ा में किसी काम से चला गया  । जब वह वापस अपनी बहन के पास ढाणी में आया तो आरोपी ने उसकी बहन को कुल्हाड़ी से चोट मारकर घायल कर दिया था । जो उसने घायल हालत में अपनी बहन को सरकारी अस्पताल डबवाली में भर्ती करवाया । जहां पर डॉ साहब ने उसकी बहन को मृत घोषित कर दिया । जो आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत अभियोग दर्ज कर सीआईए स्टाफ डबवाली व सदर थाना की संयुक्त टीम गठित की गई थी । जो टीम ने अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी संजय को चंद घंटों में काबू कर लिया । आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है । आरोपी संजय को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा जो रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से मामले के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी ।