राजीव चौक स्थित टायर की दुकान में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। सूचना मिलने पर सेक्टर-29, भीम नगर व सेक्टर-37 दमकल केंद्र से 8 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, इस बीच दुकान में रखा लाखों के टायर जलकर खाक हो गए। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
दरअसल, राजीव चौक पर स्थित एक टायर की दुकान में मंगलवार देर रात को आग लग गई। आग शार्ट सर्किट के चलते लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। दुकान में टायर होने के चलते आग और भडक़ने लगी और दूर-दूर तक आग की लपटे व धुंआ देखा गया। सूचना मिलते ही सेक्टर-29, भीम नगर व सेक्टर-37 दमकल केंद्र से 8 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि रात में कोई भी कर्मचारी शॉप पर नहीं था। जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकान में रखे नए और पुराने टायर जलने से राख हो गए हैं।
भीम नगर दमकल केंद्र के एफएसओ रमेश सैनी ने बताया कि लगभग सवा नौ बजे आग लगने की घटना हुई। जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की मशक्कत में जुट गए। टायर की दुकान टीन शेड में बनी हुई थी। दमकल कर्मियों ने आगे और पीछे से टीन शेड को तुरंत हटाया। जब आग लगी थी तब दुकान में बिजली आपूर्ति चालू थी। शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है। टायरों के साथ अन्य सामान जलने से नुकसान हुआ है।