हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा: पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, दो युवकों की मौत; शादी से लौट रहे थे घर

parmodkumar

0
9

झज्जर में सोमवार सुबह एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसा छुछकवास-जहाजगढ़ मार्ग पर शादी से वापस लौटते वक्त हुआ। मृतक युवकों की पहचान सोनीपत निवासी मंदीप व सचिन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनीपत निवासी मंदीप व सचिन फरतिया केहर लोहारू में शादी समारोह में गए हुए थे।