गेहूं का आटा आपकी सेहत के साथ ही आपकी त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा होता है। खासतौर पर मॉनसून में आप इस आटे से फेस पैक बनाकर अपनी त्वचा का निखार बढ़ा सकती हैं और बढ़ती उम्र के असर को कम कर सकती हैं। क्योंकि गेहूं का आटा ऐंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है। यदि आपकी त्वचा तैलीय यानी ऑइली है तो आपको इस आटे से बना फेस पैक जरूर ट्राई करना चाहिए।
फेस पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 1 चम्मच गेहूं का आटा
- 1 चम्मच कॉफी पाउडर
- 4 चम्मच दूध
सबसे पहले गेहूं के आटे और कॉफी पाउडर को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें। क्योंकि गेहूं का आटा चिपकता है और कॉफी पाउडर दरदरा होता है। इसलिए इन्हें लिक्विड डालकर मिक्स करने में दिक्कत होती है। इसलिए पहले इन दोनों चीजों को मिक्स कर लें।
अब दूध डालकर पेस्ट बनाएं
कई समस्याओं का समाधान है ये पैक
डार्क सर्कल से राहत दिलाए
आपको यह बात जानकर अच्छा लगेगा कि पूरी तरह घरेलू चीजों से बना यह फेस पैक आपकी आंखों के चारों तरफ बन गए काले घेरे यानी डार्क सर्कल और फाइन लाइन्स को दूर करने में भी मददगार है। आप यहां बताई गई विधि से इस पैक को सप्ताह में 3 से 4 बार उपयोग करें आपको फर्क खुद ही नजर आएगा।