मेकअप करना किसी भी लड़की की ख्वाहिश और जरूरत दोनों होती है। खूबसूरत दिखने के लिए लगभग सभी लड़कियां मेकअप करती ही हैं। अब मेकअप के लिए ब्रश का सहारा लेना ही होता है। अमूमन मेकअप ब्रश आपको फ्लॉलेस लुक देने में मदद करते हैं। मगर, मेकअप के बाद ब्रश की क्लीनिंग करने पर भी फोकस करना होता है।
ब्रश की सफाई करना इसलिए भी जरूरी है कि इनको बैक्टीरिया फ्री रखा जा सके, ताकि आपकी स्किन को कोई नुकसान ना पहुंचे। वैसे तो मार्केट में कई ब्रश क्लीनर आपको मिल जाएंगे, मगर काफी ज्यादा महंगे होते हैं। अब महंगा मेकअप खरीदने के बाद क्लीनर भी खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। ऐसे में हम आपको घर पर ही क्लीनर बनाने का तरीका बता रहे हैं।
बेकिंग सोडा और गर्म पानी मिलाकर आप मेकअप ब्रश के लिए क्लीनर बना सकते हैं। दरअसल बेकिंग सोडा ब्रश के ब्रिसल्स से गंदगी और मेकअप को बारीकी से क्लीन करने में मदद करता है। क्लीनर बनाने के लिए आपको एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाना होगा। अब इस पेस्ट को ब्रश के ब्रिसल्स पर रगड़े और साफ होने तक पानी से धोएं।
सफेद सिरका एक नेचुरल डिसइंफेक्ट के तौर पर काम करता है, इसकी मदद से ब्रश में लगे तेल और मेकअप को आसानी से हटा सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक बाउल में विनेगर और पानी मिला दीजिए। अब इस मिश्रण में ब्रश को घुमाने के बाद साफ पानी से अच्छी तरह धो लीजिए।
नारियल का दूध विटामिन और फैटी एसिड से भरपूर होता है जो ब्रश को हाइड्रेट और कंडीशन रखता है। जबकि डिश सोप मेकअप और गंदगी को हटाने में मदद करता है। आपको एक छोटे कटोरे में एक चम्मच नारियल का दूध और एक चम्मच डिश सोप मिलाकर क्लीनर बनाना होगा। अब ब्रश को इस मिश्रण में घुमाएं और फिर गर्म पानी से धो लें।
टी ट्री ऑयल और बेबी शैम्पू की मदद से आप एक जेंटल मेकअप ब्रश क्लीनर बना सकते हैं। दरअसल टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज ब्रश के बैक्टीरिया को साफ कर देती हैं और बेबी शैम्पू ब्रश पर सॉफ्ट बनाता है। मेकअप ब्रश क्लीनर बनाने के लिए एक चम्मच बेबी शैम्पू में 3-4 बूंद टी ट्री ऑयल और गर्म पानी डालकर मिक्स कर लीजिए। अब इस मिश्रण में ब्रश को घुमाकर पानी से धो लीजिए।














































