नई दिल्ली. नोकिया (Nokia) ब्रांड से फोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी (HMD) अब चीन से अपना विनिर्माण कार्य का एक बड़ा हिस्सा समेटकर भारत में स्थानांतरित करने का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि भारत को अपने वैश्विक निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसके साथ ही एचएमडी ने दुनियाभर के अपने आपूर्तिकर्ताओं को भारत में फैक्ट्री लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया है.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, HMD इंडिया और एशिया-पैसिफिक के सीईओ रवि कुंवर ने कहा, “हम जो भी चीन से निर्यात करते थे, उसमें तेजी से गिरावट आ रही है और भारत से निर्यात बढ़ रहा है. हमने अपनी आपूर्ति श्रृंखला, सोर्सिंग और लॉजिस्टिक्स हब को चीन से भारत स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है. यह कदम हमारी मजबूत निर्यात रणनीति को समर्थन देने के लिए उठाया गया है.”
सरकार बनाए स्पष्ट नीति
HMD ने सरकार से स्पष्ट नीति की मांग की है, जिससे भारत में स्थानीय कंपोनेंट निर्माण को बढ़ावा मिले. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) 40,000 करोड़ रुपये की योजना पर काम कर रहा है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक घटकों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा.HMD ने हाल ही में Fusion स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो गेमिंग और फोटोग्राफी के लिए अटैचेबल एक्सेसरीज के साथ आता है. कंपनी का ध्यान 10,000 से 15,000 रुपये के स्मार्टफोन सेगमेंट पर है. HMD का कहना है कि बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य और आपूर्ति श्रृंखला की सुरक्षा पर ध्यान देने के चलते अमेरिका और यूरोप को निर्यात बढ़ाने पर भी फोकस किया जाएगा.