डेली डायट के साथ स्किन केयर में जरूर करें, त्वचा की सुदंरता और जवानी बड़ी उम्र में भी बनी रह सकती है।

Parmod Kumar

0
251

त्वचा को जवां और शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने के लिए हमेशा डायट का सही होना बहुत जरूरी होता है। यदि आपको लगता है कि त्वचा पर बढ़ती उम्र के असर को रोकने के लिए सिर्फ स्किन केयर ही काफी है तो आप सही नहीं सोच रही हैं। क्योंकि नियमित स्किन केयर के साथ ही आपको सही डायट की बहुत जरूरत है। त्वचा की कोशिकाओं को अंदर और बाहर दोनों तरफ से पोषण मिलता है तो उम्र, मौसम और प्रदूषण का असर आप पर हावी नहीं हो पाता है।

देसी घी है जवां रहने का सीक्रेट

Skin Care

आपके लिए ये विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन देसी घी बुढ़ापे में भी जवां बने रहने का सीक्रेट है। पुराने समय में महिलाएं और पुरुष देसी का भरपूर मात्रा में उपयोग किया करते थे। भोजन के साथ ही सिर में मालिश करने और त्वचा पर लगाने के लिए भी घी का उपयोग किया जाता था। यही वजह है कि उस जमाने में तमाम ब्यूटी प्रॉडक्ट्स ना होने के बाद भी लोग 60-70 साल की उम्र में भी जवां ही दिखते थे।

अश्वगंधा पाउडर

Skin Care

अश्वगंधा चूर्ण के सेवन से आप अपनी बढ़ती उम्र को रोक सकती हैं। क्योंकि इसे खाने से शरीर में टेस्टेस्टेरॉन की वृद्धि होती है, जो शरीर और इंद्रियों को जवां बनाए रखता है। हालांकि टेस्टेस्टोरॉन एक मेल हॉर्मोन माना जाता है। लेकिन यह फीमेल बॉडी में भी होता है और स्ट्रेस लेवल को कम करने में मदद करता है। आप हेयर मास्क बनाते समय और फेस पैक बनाते समय भी अश्वगंधा पाउडर का आधा चम्मच इनमें मिक्स कर सकती हैं। ये आपकी स्किन और हेयर दोनों की हेल्थ के लिए बेहतरीन औषधि है।
स्किन पर लगाएं आंवला जूस

आंवला जूस आप अपनी स्किन पर भी लगा सकती हैं। सिर्फ 2 चम्मच आंवला जूस कटोरी में निकालें और इसमें 1 चम्मच गुलाबजल मिला लें। इस मिक्स को रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं। जब पहली बार लगाया हुआ मिक्स सूख जाए तो दोबारा लगाएं। इस तरह तब तक लगाएं, जब तक कि ये लिक्विड खत्म ना हो जाए।

Skin Care

आंवला रोकता है बढ़ती उम्र

आंवला बालों पर लगाने से बाल काले रहते हैं और इसे खाने से आंखों की रौशनी बनी रहती है। ये सब बातें तो आपको बता होंगी। लेकिन यदि आप आंवला अपनी डेली डायट में शामिल कर लेती हैं यानी एक आंवला हर दिन खाती हैं तो आपके शरीर का ऑक्सीडेशन धीमा हो जाता है। यही वजह है कि इसे हर दिन खाने से शरीर पर बढ़ती उम्र का असर नहीं होता है।

हर दिन एक केला जरूर खाएं

Skin Care

यदि आपको शुगर की समस्या नहीं है और आप पूरी तरह स्वस्थ हैं तो आपको हर दिन एक केला जरूर खाना चाहिए। केला विटमिन्स और मिनरल्स का खजाना होता है। इसे खाने से आपके पूरे शरीर को पोषण मिलता है। यानी आपके बालों से लेकर आपकी मसल्स तक सभी हेल्दी रहते हैं। पोटैशियम, आयरन, फॉस्फोरस और जिंक जैसे शरीर के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्वों से भरा हुआ होता है केला। इसे खाने के साथ ही आप अपने हेयर केयर और स्किन केयर रेजीम में शामिल कर सकती हैं। बनाना फेस पैक और बनाना हेयर मास्क दोनों ही आपको जवां बनाए रखते हैं।
हल्दी पाउडर

Skin Care

हल्दी भारतीय भोजन का अभिन्न अंग है। हम लोग हल्दी के बिना सब्जी की कल्पना भी नहीं कर सकते। हालांकि विदेशों में ऐसा नहीं है। हल्दी पाउडर को भोजन में खाने, दूध में मिलाकर पीने और त्वचा पर लगाने से बढ़ती उम्र का असर कम होता है। हल्दी कई तरह के सौंदर्य और स्वास्थ्य वर्धक गुणों का खजाना होती है। यही वजह है कि इसे फेस पैक में मिक्स करके त्वचा पर लगाने से बुढ़ापा तो दूर रहता ही है, साथ ही ऐक्ने, पिंपल, त्वचा की अंदरूनी सूजन जैसी समस्याएं भी दूर रहती हैं।
वेज मीट है कटहल

Skin Care

कटहल को वेज मीट कहा जाता है। क्योंकि बनने के बाद इस सब्जी का टेक्सचर बिल्कुल वैसा-सा ही होता है। आपको बता दें कि कटहल प्रोटीन, कैल्शियम, विटमिन-ए,बी, सी और कॉपर और पोटैशियम जैसे तत्वों से भरपूर होता है। यही वजह है कि ये आपकी स्किन, बाल और स्किन ग्लो को बढ़ाने का काम करता है। कटहल खाने से आपकी स्किन हेल्थ बहुत अच्छी रहती है। इसलिए इस सब्जी को सप्ताह में दो से तीन बार जरूर खाएं। इसके सीड्स को आप हर दिन भी खा सकती हैं।