नारनौल मे फंदा लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, मृतक के पास से मिला सुसाइड नोट, एक महिला पर लगाया आरोप

Parmod Kumar

0
159

राजस्थान के शहर भिवाड़ी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत व्यक्ति ने फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने महिला पर उसका सामान लेकर फरार होने, धोखा देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत पर केस कर लिया है।

फंदे पर लटका व्यक्ति

राजस्थान के शहर भिवाड़ी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत गांव दुलोट जाट निवासी एक व्यक्ति ने गले में फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद किया हैं। पुलिस ने मृतक के शव का नारनौल सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

सुसाइड नोट के आधार पर दो महिलाओं सहित चार पर केस दर्ज
मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें गांव की एक महिला पर घर से सामान लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। मृतक गांव दुलोट निवासी सत्यवीर भिवाड़ी में अपने भाई की पत्नी चंदरकला के साथ रहता था। 15 फ़रवरी कों वह घर गया तो चन्दरकला घर पर नहीं थी और कुछ सामान भी गायब था। उसने जसकी तलाश भी जी, लेकिन पता नहीं चला। उसने चन्दरकला पर उसका सामान लेकर फरार होने, धोखा देने के आरोप लगाए हैं। मृतक के पास सुसाइड नोट मिला हैं, जिसमें चन्दरकला सहित कुछ लोगों पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं।पुलिस ने शिकायत पर चन्दरकला, भिवाड़ी के मिलकपुर निवासी कैलाश, कैलाश का पति बल्लो और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज़ किया हैं।