सड़क हादसे में व्यक्ति की गई जान, भाई के साथ काम से लौट रहा था वापस

lalita soni

0
91

 

man dies in road accident was returning home from work with brother

पानीपत जिले के समालखा कस्बे में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा व्यक्ति के छोटे भाई की आंखों के सामने हुआ था।

 पानीपत जिले के समालखा कस्बे में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा व्यक्ति के छोटे भाई की आंखों के सामने हुआ था। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक 17 वर्षीय बेटी का पिता था।

काम से लौट रहा था वापस

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह मूल रूप से गांव नवाबपुरा जिला बदायू यूपी का रहने वाला है। हाल ही में वह पानीपत के ऊझा रोड पर रहता है। वह मेहनत मजदूरी करता है। वह चार भाई है। जिनमें तीन भाई पानीपत में ही रह कर मजदूरी कर रहे हैं। 15 अक्टूबर को दूसरे नंबर वाले भाई जसबीर के साथ वह समालखा के मच्छरौली से काम कर अपने किराए के कमरे पर वापस लौट रहा था। रास्ते में GT रोड पर सरताज ढाबा के पास वह सड़क क्रॉस करने लगे। जसबीर उससे आगे-आगे चल रहा था। इसी दौरान वहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसने सीधी टक्कर जसबीर को मार दी। जिससे जसबीर की मौके पर ही मौत हो गई।