दिल्ली शराब घोटाला मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) सोमवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब समाप्त की जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. उन्हें आद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी मुख्यालय पहुंचने की कोशिश कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आप कार्यकर्ता बड़ी संख्या में डीडीयू मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंच रहे हैं. कार्यकर्ता द्वारा ‘शिक्षा मंत्री तुझे सलाम’ और ‘जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे’ के नारे लगाए जा रहे हैं. आप कार्यालय पहुंचने की कोशिश कर रहे आप कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस हिरासत में ले रही है.
सेंट्रल दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग को दिल्ली पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया है. इसी मार्ग पर आप और भाजपा के मुख्यालय स्थित हैं. आप कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय पहुंचने से रोकने के लिए डीडीयू मार्ग पर आरएएफ, सीआरपी, सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही वॉटर कैनन तैनात किया गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उन्हें पता चला है कि ‘ज्यादातर सीबीआई अधिकारी’ उनके उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में गिरफ्तार करने के खिलाफ थे, लेकिन उन्हें ‘राजनीतिक दबाव’ के कारण बिना सबूत के ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था. उन्होंने ट्वीट किया, “मुझे बताया गया है कि सीबीआई के ज्यादातर अधिकारी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे, लेकिन उनपर ‘राजनीतिक दबाव’ डाला गया.
दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को सीबीआई रॉउज एवन्यू कोर्ट में पेश करेगी. उन्हें स्पेशल जज एम. के. नागपाल की कोर्ट में पेश किया जाएगा.
फतेहपुर बेरी थाने से रिहा होने के बाद दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी, भाजपा की अडानी से दोस्ती-यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. भले ही वे (भाजपा) हमारे सभी मंत्रियों को गिरफ्तार कर लें, हमारी सरकार चलती रहेगी. बीजेपी की यह दोहरी नीति नहीं चलेगी.’
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर धारा-144 लगा दी. इसी मार्ग पर भाजपा और आप मुख्यालय स्थित हैं. इसका मतलब यह है कि यहां आसपास कोई प्रदर्शन नहीं हो सकेगा और अगर प्रदर्शन होता है, तो ऐसा करने वालों को हिरासत में लिया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने रविवार को भी सीबीआई कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया था. हालंकि, इन सभी को सोमवार को रिहा कर दिया गया.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई से पता चलता है कि केंद्र विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रहा है. हम उनके साथ खड़े रहेंगे. महाराष्ट्र हो, झारखंड हो या दिल्ली, केंद्र विपक्षी नेताओं को जेल भेजने या उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर करने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रहा है. सिसोदिया हों, नवाब मलिक हों, अनिल देशमुख हों और मैं… क्या बीजेपी में संत हैं?’
मनीष सिसोदिया का सीबीआई कार्यालय में मेडिकल चेकअप हो चुका है. ये एक रूटीन प्रक्रिया है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के देशव्यापी प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ सीबीआई कार्यालय में तीन स्तरीय सुरक्षा बैरिकेडिंग की गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट में भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां सिसोदिया को सोमवार दोपहर पेश किए जाने की संभावना है.
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर शिक्षा के हालात पर बात करने को लेकर आप नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि केमिस्ट्री के सवाल का जवाब हिस्ट्री में नहीं दे सकते. उन्होंने कहा, ‘शराब घोटाले पर बात करने की बजाए वे शिक्षा की बात कर रहे हैं. सिसोदिया की गिरफ्तारी दिल्ली की जनता की बहुत बड़ी जीत है. भाजपा सांसद ने कहा, ‘मेरी केजरीवाल के मंत्रियों को सलाह है कि आज के बाद आप फ़ाइलों पर साइन ना करें क्योंकि केजरीवाल ने कोई भी विभाग अपना पास नहीं रखा और घोटाला होने पर मंत्री जेल जाते हैं.’
कोर्ट में पेशी से पहले भी मनीष सिसोदिया का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, रविवार रात मनीष सिसोदिया का सीबीआई मुख्यालय में मेडिकल टेस्ट करवाया गया था. हर 24 घन्टे में मेडिकल टेस्ट जरूरी होता है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की रविवार को आलोचना करते हुए कहा कि लोग इसका जवाब देंगे क्योंकि वे देख रहे हैं कि कैसे ‘देशभक्त और ईमानदार लोगों’ को जेल भेजा रहा है जबकि देश के बैंकों को लूटने वालों के खिलाफ ‘कोई कार्रवाई नहीं की जाती.’ केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उनके आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘मनीष सिसोदिया को पूरी तरह झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है. मनीष सिसोदिया सज्जन व्यक्ति, देशभक्त होने के साथ ही ईमानदार और बहादुर व्यक्ति हैं जो हर दम देश की सेवा में लगे रहे.’