गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा की मौत मामले की जांच चार माह से की जा रही है। इस मामले में मनीषा के पिता संजय ने सीबीआई के अधिकारियों से फोन पर बात की। इसमें सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि मौके से जुटाए गए एक सैंपल की जांच रिपोर्ट सप्ताहभर बाद आएगी। इसके बाद मनीषा की मौत के राज से परदा उठने की उम्मीद है। फिलहाल मनीषा के परिजन भी न्याय मिलने की आस लगाए बैठे हैं।
मनीषा की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम चार दिसंबर को दिल्ली लौट गई थी। हालांकि तब से सीबीआई के अधिकारी मनीषा के परिजनों को फोन पर हुई बातचीत में आश्वासन देते रहे हैं। इस मामले में अब भी कुछ तथ्यों की रिपोर्ट आने का हवाला दिया जा रहा है। बीते 11 अगस्त को लापता हुई मनीषा का शव गांव सिंघानी में 13 अगस्त को मिला था, तब से मनीषा की मौत रहस्य ही बनी है। सीबीआई के लिए भी एक-एक तथ्य जुटाने के बाद भी किसी निर्णय पर पहुंचने में समय लग रहा है।
















































