रक्तदान के बाद संदिग्ध हालत में मनीष की मौत, शव के साथ परिजन धरने पर बैठे

lalita soni

0
35

सोनीपत के गांव मुढ़लाना निवासी 30 वर्षीय मनीष ने सोमवार को रोहतक के एक निजी अस्पताल में रक्तदान किया था। रक्तदान के बाद मनीष अपने घर पर चला गया। यहां उसकी तबीयत खराब हो गई। इस कारण परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

Manish died in suspicious condition fter donating blood in Rohtak, family members sat on strike with body

रोहतक के शीला बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार शाम परिजनों ने हंगामा कर दिया। यहां रक्तदान के बाद सोनीपत के युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इससे गुस्साए परिवार ने अस्पताल के बाहर सड़क पर शव रख धरना शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के गांव मुढ़लाना निवासी 30 वर्षीय मनीष ने सोमवार को रोहतक के एक निजी अस्पताल में रक्तदान किया था। रक्तदान के बाद मनीष अपने घर पर चला गया। यहां उसकी तबीयत खराब हो गई। इस कारण परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए खानपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया।
खानपुर ले जाते समय रास्ते में मनीष ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के चलते परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि रक्तदान के दौरान भी मनीष को चक्कर आए, लेकिन डॉक्टरों ने लापरवाही बरती। अब इस मामले की जांच की जाए व लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसी मांग को लेकर वह शाम को अस्पताल के बाहर सड़क पर शव रखकर धरने पर बैठ गए। देर शाम तक प्रदर्शन जारी रहा।