कश्मीर का साथ छोड़ गयी मंजीत| गांव में अंतिम अरदास| ‘गुरु’ के आगे झुके सर| Kashmir Singh Kariwala|

parmod kumar

0
185

कश्मीर सिंह करीवाला की धर्मपत्नी मंजीत कौर की आज अंतिम अरदास और पाठ का भोग डाला गया, इस दौरान इलाके के साथ जिलेभर से लोगों ने पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि भेंट की, सभी ने श्री गुरुग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेककर अरदास की, उनको वाहेगुरु अपने चरणों में स्थान दे, वे पिछले कई सालों से अस्वस्थ थी, जिसके बाद उनका निधन हो गया था, आज गांव करीवाला में पाठ का भोग डाला गया|