भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी ने रविवार को सफीदों की अनाजमंडी में व्यापारियों, किसानों व पल्लेदारों से मुलाकात की। सैनी ने कहा कि इस बार बीते साल से दोगुनी पीआर धान मंडियों में पहुंची है जिसका दाना दाना सरकार ने एमएसपी पर खरीदा है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में हरियाणा पूरे देश में पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां धान का भाव सबसे ज्यादा है। धान की किस्म 1121 का भाव 4750 तक पहुंच गया है वहीं बासमती का भाव 6800 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब बेहतरीन खरीद व्यवस्था व ऊंचे भाव से ना केवल किसान बल्कि व्यापारी व पल्लेदार तक खुश हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार जता रहे हैं। सैनी ने कहा कि किसान की आय दोगुनी करने के सरकार के लक्ष्य में सरकार निरन्तर कामयाब हो रही है।
इस मौके पर सफीदों राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रधान सुभाष जैन, कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण गोपाल, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सेवाराम सैनी, चंद्रभान सैनी प्रधान, सूरजभान सैनी सचिव, आशीष कंसल, सुरेश सरपंच, रामधन शर्मा आढ़ती, रामनिवास वाल्मीकि, कुलदीप गुर्जर पूर्व सरपंच भुसलाना, संजय कश्यप, सुनील एमसी, महाबीर एमसी, संजीव धीमान एमसी, सतीश प्रधान, देवीराम पूर्व सरपंच, संदीप कश्यप पूर्व सरपंच, कपिल सैनी, सुभाष सैनी पूर्व सरपंच, गुलाब सैनी आढ़ती, विक्रम एमसी, प्रदीप कुमार आढ़ती उपस्थित थे।