PPP पर घिरी मनोहर सरकार| पोर्टल बंद करो| जमकर हंगामा| MP की Income कम दिखाई| MLA| Congress| BJP-JJP|

lalita soni

0
225

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) पर जमकर हंगामा हुआ, रोहतक के विधायक बीबी बत्रा ने रूल्स सहित इस मुद्दे को उठाया, कहा कि इस पोर्टल में हर रोज गड़बड़ी मिलती है, इसको अभी बंद करो, जनता को परेशान करना बंद करो, बीबी बत्रा ने कहा कि रोहतक में रहने वाले राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की भी इनकम कम दिखाई है, उनको भी पेंशन के लिए अल्लोव किया है, इस मुददे पर सीएम और स्पीकर की भूपेंदर हुड्डा, बीबी बत्रा, किरण चौधरी और रघुवीर कादियान के साथ खूब तनातनी हुई, देखिये ये पूरा वीडियो