मुफ्त की स्कीमों पर आमने-सामने हुए मनोहर-केजरीवाल, हरियाणा सीएम ने दिल्ली पर साधा निशाना

lalita soni

0
171

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- हम दिल्ली में फ्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं, फ्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं। फ्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं। पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं। जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है। इसके बाद फिर मनोहर लाल ने लिखा-”आप” को मुफ्त का खाने की आदत लगी है।

Tussle between Delhi cm Arvind Kejriwal and Haryana cm Manohar Lal regarding free schemes

मुफ्त की योजनाओं को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल में ठन गई है। दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना भी साधा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक दिन पहले ट्वीट किया था कि बहुत सी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो। मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाएगा। इस पर केजरीवाल ने भी ट्वीट किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- हम दिल्ली में फ्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं, फ्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं। फ्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं। पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं। जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है। जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।

इसके बाद फिर मनोहर लाल ने दिल्ली सीएम को ट्वीट कर लिखा-”आप” को मुफ्त का खाने की आदत लगी है। मुफ्त का खाया हुआ कब निकल जाए यह बात ”आप” के मंत्रियों से बेहतर कौन समझ सकता है।