आज पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा में आये, उन्होंने पूरा दिन सिरसा में लगाया, वो आज सुबह हवाई मार्ग से एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे थे, उनके बाद सीधा बीजेपी कार्यालय पहुंचे, वहां पर बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, उसके बाद उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली, मीटिंग में बहुत सी चीजें डिस्कस हुई है, लेकिन मुख्य बात ये रही कि उन्होंने सीधे और साफ़ शब्दों में कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कमल के फूल को जिताओ, यहां से कमल का फूल को जिताओगे तो मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे, अब साफ़ संकेत है कि डॉ अशोक तंवर के चुनाव में अब बूस्ट मिलेगा, कुछ फीडबैक उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी ली है, पूर्व सीएम के जितने भी आज के कार्यक्रम थे, उनका कोई शेड्यूल नहीं था, वो प्रत्याशी डॉ अशोक तंवर के निवास स्थान पर भी गए, जहां भी पूर्व सीएम गए, उनका पता सिक्योरिटी को भी उसी समय लग रहा था, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गोबिंद कांडा से भी मुलाक़ात की, उसके बाद ऐलान कर दिया कि हलोपा और बीजेपी एक साथ सिरसा का चुनाव लड़ेगी, अब जल्द गोपाल कांडा बीजेपी के मंच पर दिख सकते हैं, पूर्व सीएम के प्रोग्राम के बाद चुनाव कितना बदलेगा ये आने वाले दिनों में पता चल जायेगा, पूर्व सीएम ने एक बात और भी साफ़ कर दिया है कि बीजेपी जो नाम तय कर देती है, उसको नहीं बदलती है, जो तय है वही है, ये विरोधी जो कुछ न कुछ करते रहते हैं, वही ऐसी चीजें फैलाते है, अब देखना ये होगा कि पूर्व सीएम के कार्यक्रम के बाद सिरसा में कितना बदलाव् दिखता है| देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
Sirsa में Manohar Lal ने मारा छक्का| Ashok Tanwar का साथ देंगे Gopal Kanda| HLP के समर्थन की घोषणा|
Parmod Kumar