पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर मनोहर लाल बोले- महंगाई बढ़ना हमारे हाथ में नहीं, विपक्ष मुद्दाविहीन

Parmod Kumar

0
443

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महंगाई को लेकर विपक्ष पर पलटवार किया है। उन्होंने बीते छह साल के आंकड़ों की तुलना करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार का बचाव करने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई बढ़ना हमारे हाथ में नहीं है। अंतरराष्ट्रीय दर के हिसाब से पेट्रो पदार्थों के रेट बढ़ते-घटते रहते हैं। डॉलर के विनिमय दर से भी इनकी कीमतें प्रभावित होती हैं। विपक्ष मुद्दाविहीन है। डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को मुद्दा बना कर विपक्ष जनता को भ्रम में डाल रहा है। उन्होंने कहा कि इनका रेट पांच-सात रुपये बढ़ना कम होना सामान्य है, ये सब वस्तुओं में होता रहता है। अगस्त 2014 में पेट्रोल 73.21 रुपये था, 2016 में यह 66 रुपये भी रहा, फरवरी 2021 में यह 84 रुपये है। जून 2014 में एक डॉलर का मूल्य 59.16 था, जबकि मार्च 2021 में यह 88.61 है।