गांव कैमरी में विजय संकल्प रैली में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जिस प्रकार किसान, कुम्हार, खाती, लुहार अपने बच्चों को अपना काम-धंधा सिखाते हैं। उसी के तरह हमने भी अपनी नौजवान पीढ़ी को तैयार करके काम सौंप दिया। अपने हाथ से कुर्सी पर बिठाया। मैं उनके पीछे खड़ा हूं। हमने योजना लागू की थी, उनमें कमी नहीं आने दी जाएगी।
पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस, इनेलो तथा आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने सत्ता में रहते हुए लूट खसोट की अब वह उनके सामने आ रहा है। किस पर सीबीआई, किसी पर ईडी का केस चल रहा है।
कोई तो सलाखों के पीछे पहुंच गया है। पहले प्रदेश में बहुत लोग तो लूट खसोट की ट्रेनिंग करवाते थे। सरकारी दफ्तर में काम के हिसाब से 50 रुपये लेकर करोड़ों तक देने पड़ते थे। किसी ने नौकरी के नाम पर पैसा लिया है तो उसके हलक में हाथ देकर पैसा निकाल लूंगा।
पूर्व सीएम मनोहर लाल ने बिना नाम लिए कहा कि पुरानी घटना है कि इस इलाके का एक आदमी अपने नेता के पास काम करवाने के लिए चंडीगढ़ चला गया। उसने नेता से कहा कि मैंने फरद बनवानी थी जिसके लिए पटवारी ने 100 रुपये मांग रहा है। नेता ने कहा कि तेरा आने जाने में कितना किराया लग गया? व्यक्ति ने कहा कि हिसार से आने-जाने में 200 रुपये किराया लग गया और दो दिन खराब हो गए। नेता ने जबाब दिया कि 100 मे ही काम करवा लेते, यहां आकर 200 रुपये क्यों खराब किए। मनोहर लाल ने लोगों से हाथ खड़े करवाकर पूछा कि कितने लोगों ने यह कहावत सुनी है।