हिसार लोकसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है, आज भी बरवाला में रैली आयोजित कर बीजेपी प्रत्याशी को जिताने के लिए लोगों का समर्थन माँगा, कहा कि हरियाणा में दस की दस सीटें जीतेंगे तो मोदी जी को तीसरी बार प्र्धानमंत्री बनाना है, इसकी गारंटी चाहिए कि हिसार से बीजेपी को जिताओगे, मनोहर लाल ने कांग्रेस पर भी कसूता निशाना साधा, कहा कि वो अपनी नैया को डूबोने के लिए खुद ही किश्ती में सुराख कर देते हैं, ताकि सारे डूब जाएँ, ये सभी जुगनू हैं तो सूरज का रासत्ता रोकने का प्रयास कर रहे हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
Hisar में Manohar Lal ने झोंकी ताकत| Ranjit Choutala को जितवाओ| कांग्रेसी अपनी नैया खुद डूबे लेंगे|
Parmod Kumar