आज पानीपत पहुंचेंगे मनोहर लाल, भाजपा नेता के पोते की शादी में होंगे शामिल

lalita soni

0
139

 

manohar lal will reach panipat today attend wedding of bjp leader s grandson

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पानीपत पहुंचेंगे। इस दौरान वह वरिष्ठ भाजपा नेता के पोते की शादी में शामिल होंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता नीति सैन भाटिया के पोते और न्यू टाउनशिप क्लब के प्रधान नवीन भाटिया के बेटे की शादी है।

बता दें कि सीएम बनने के बाद मनोहर लाल नीति सैन भाटिया के निवास पर दूसरी बार आ रहे हैं। पहले संगठन मंत्री के रूप में आते थे। पहले सीएम पानीपत में छठ पर्व पर पूजा करने पहुंचे थे।