मनोहर-परिमल की जोड़ी ने बदली युवाओं की जिंदगी| पुरे परिवार की लगी नौकरी| HSSC| HPSC| CET Exam| ICS|

Parmod Kumar

0
115

हरियाणा में सरकारी नौकरियों के किस्से हम लगातार आपके सामने रख रहे हैं, हर रोज किसी न किसी परिवार की कहानी आपको दिखाते हैं, आज सिरसा जिले के गांव रंगा के ऐसे परिवार की, जिसमे सारे लोगों की सरकारी नौकरी लगी, चाचा-भतीजा के बाद चाची, भतीजा और बेटियों भी लगेगी नौकरी, लोग कहते हैं कि सरकारी नौकरी की तैयारी आईसीएस कोचिंग सेंटर में करो और मनोहर लाल बिना पर्ची बिना खर्ची आपको नौकरी देंगे, सरकारी नौकरी हासिल करने वाले युवाओं ने बताया कि वो परिमल सर और बबिता मेम से पढ़कर नौकरी हासिल की हैं, मनोहर-परिमल की ये जोड़ी युवाओं की जिंदगी बदल रही है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|