30 गांवों के सरपंच सहित कई नेता भाजपा-जजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल

parmod kumar

0
159

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में ग्रहण की सदस्यता

30 गांवों के सरपंच सहित कई नेता भाजपा-जजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिलचंडीगढ़ में सोमवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ कांग्रेस में शामिल हुए लोग।

हरियाणा के 30 गांवों के सरपंचों सहित भाजपा, जजपा व आम आदमी पार्टी सहित कई अन्य दलों के नेताओं ने सोमवार को कांग्रेस ज्वाइन की। पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में इन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि जनता के रुख से स्पष्ट हो गया है कि वह भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को सत्ता से हटाने के लिए बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है।ऐसे में कांग्रेस के नेताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो पूरी निष्ठा के साथ जनता के बीच में कार्य करें और सभी वर्गों व उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए उनके हक की आवाज बुलंद करें। भविष्य में कांग्रेसजनों का ये जनसंपर्क अभियान एक कल्याणकारी सरकार चलाने में उपयोगी सिद्ध होगा। इस मौके पर सरपंचों ने कहा कि प्रदेश की छोटी सरकार मानी जाने वाली निर्वाचित पंचायतें भाजपा-जजपा सरकार की नीतियों से पूरी तरह परेशान हैं। सरकार ने ई-टेंडर जैसी योजनाएं लागू करके और गांवों की ग्रांट रोककर ग्रामीण हरियाणा के विकास का बंटाधार कर दिया। छोटे-छोटे कामों के लिए भी पंचायतों को अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं।

बड़ौता के सरपंच संदीप सिंह, लाठ के सरपंच राजबीर, गढ़ी उजालेखां के रविंद्र कुमार, वजीरपुरा के चांदराम, रिवाड़ा के आशीष मलिक, पुट्ठी के आनंद धनखड़, सैनीपुरा के कर्मबीर, रूखी खास के बलराम वाल्मीकि, माहरा के राजेंद्र वाल्मीकि, तिहाड़ मलिक के नरेंद्र, कटवाल के कृष्ण कुमार धानक, बिलबिलान के बसंत मलिक, गामड़ी के बलराज सिंह, कासंडी के संदीप आर्य, न्यात के सुभाष, नारा के रणबीर सिंह, मतलौडा गांव के सरपंच मंगत राम चौहान इत्यादि ने कांग्रेस ज्वाइन की। इसी तरह से उनके साथ नारा के पंच सतपाल शर्मा, कंकाणा के प्रमोद, रूखी के राजमल, खानपुर के दिलावर, आंवली के सतबीर मलिक, रूखी के पंच सुरजीत शर्मा, रणदीप नन्हा और अमित घरौंडा ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इससे पहले शुभम चंद जैन, राजेश बाल्मिकी, आदमपुर भाजपा के मंडल अध्यक्ष रहे सुग्रीव थालोड़, आदमपुर मंडल भाजपा के ओबीसी के प्रधान रहे कृष्ण छिम्पाश्री और अम्बाला भाजपा से जसपाल सिंह नदियाली ने हुड्डा के नेतृत्व में आस्था जताई है।

आप छोड़कर राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह सांगवान, जनचेतना पार्टी छोड़कर गांव निहारसा के सरपंच जसबीर सिंह, ब्लेस न्यूज के प्रेस सचिव नॉएल जॉन, वरिष्ठ नागरिक संगठन सेक्टर-10 के अध्यक्ष कुलबीर सिंह चोपड़ा ने भी कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।