1 दिसंबर से बदलेंगे कई नियम, इन नियमों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा, जानिए क्या है नए बदलाव।

Parmod Kumar

0
535

नवंबर का महीना खत्म होनेवाला है और अगले महीने यानी 1 दिसंबर से कई नियम बदलने वाले हैं। इन नियमों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़नेवाला है। किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए बेहतर होगा कि आप इन नियमों को जान लें और समय रहते जरुरी कदम उठायें। जिन नियमों में बदलाव होनेवाले हैं, उनमें LPG रसोई गैस सिलेंडर के दाम, होम लोन ऑफर, SBI क्रेडिट कार्ड ऑफर, आधार-UAN लिंकिंग आदि शामिल हैं।

1. AADHAR-UAN लिंक – अगर आपका पीएफ कटता है और आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बना हुआ है, तो उसे 30 नवंबर तक आधार नंबर से जरुर लिंक करा दें। सरकार के निर्देशों के मुताबिक 1 दिसंबर 2021 से कंपनियां सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों के ECR (इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न) फाइल करेगी, जिनका UAN और Aadhar linking वेरिफाई हो चुका है। इसलिए आप 30 नवंबर तक आधार-यूएएन लिंक करा लें, वर्ना आप ECR भी फाइल नहीं कर पाएंगे।

2. लाइफ सर्टिफिकेट – अगर आप पेंशनर्स की कैटेगरी में आते हैं तो आपको बता दें कि इस महीने ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तारीख खत्म हो रही है। बेहतर होगा कि 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा दें, वरना 1 दिसंबर से आपको पेंशन मिलनी बंद हो जाएगी।

3. LPG सिलेंडर – हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम तय किये जाते हैं। महीने की पहली तारीख को कमर्शियल और घरेलू सिलेंडरों के नये रेट जारी किए जाते हैं। 1 दिसंबर की सुबह नए रेट जारी किये जाएंगे। अगर आप बढ़ी हुई कीमतें नहीं देना चाहते, तो पहले ही सिलिंडर बुक करा लें।

4. होम लोन ऑफर्स – पिछले महीने फेस्टिव सीजन की वजह से अधिकतर बैंकों ने होम लोन के ऑफर्स के तहत कई छूट दिये थे। इनमें प्रोसेसिंग फीस में माफी और कम ब्याज दर आदि शामिल हैं। लेकिन अधिकांश बैंकों के ऑफर 30 नवंबर को खत्म हो रहे हैं। उदाहरण के लिए LIC हाउसिंग फाइनेंस का ऑफर 30 नवंबर को ही खत्म हो रहा है।

5. SBI क्रेडिट कार्ड – 1 दिसंबर के SBI क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर ब्याज के अलावा प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी। यानी अगले महीने से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से EMI पर शॉपिंग महंगी हो जाएगी। अब तक एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करने पर सिर्फ ब्याज देना होता था, लेकिन 1 दिसंबर से प्रोसेसिंग फीस भी जोड़ दिया गया है। ऐसे में संभल कर खरीदारी करें।