भारतीय स्टेट बैंक की कई सर्विसेज 2 दिन यानि 10 जुलाई से 11 जुलाई तक बंद रहेगी।

Parmod Kumar

0
602

बैंक लगातार अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए अपनी सर्विसेज़ में बदलाव करती रहती है। इसी के चलते भारतीय स्टेट बैंक की इंटरनेट सेवा 10 जुलाई और 11 जुलाई को बाधित रहने वाली है। जी हां अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक है, तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। स्टेट बैंक ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। अगर आपको भी इस बीच कोई जरूरी लेनदेन करना है तो अभी इसे निपटा लें वरना सेवा शुरू होने के बाद ही इसे कर पाएंगे।

भारतीय स्टेट बैंक ने ट्वीट के माध्यम से अपने ग्राहकों को बताया कि मेंटनेस के चलते बैंक की कई सर्विसेज 10 जुलाई को रात 10ः45 बजे से 11 जुलाई की सुबह 12ः15 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान बैंक की सेवाओं में इंटरनेट बैंकिंग, योनो, यूपीआई और योनो लाइट की सर्विसेज शामिल हैं। तो अगर आप भी इनमें से बैंक की किसी भी सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं तो इस दौरान आप इन सर्विस का उपयोग नहीं कर पाएंगे। पहला ट्वीट करने के बाद भारतीय स्टेट बैंक ने अपने दूसरे ट्वीट में कस्टमर्स से अपील की है कि वे लगातार अपने पासवर्ड को बदलते रहें। बैंक के अनुसार पासवर्ड का चेंज करना वायरस के खिलाफ वैक्सीन की तरह है। ऐसे में खुद को साइबर फ्राॅड से बचाने के लिए लगातार अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए। जानकारी के लिए आपको बतादें कि चीन लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीनी हैकर्स भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के अकाउंट से पैसे निकाल रहे हैं। चीनी मूल के हैकर्स फिशिंग स्कैम के साथ बैंक यूजर्स को विशेष वेबसाइट लिंक का उपयोग करके अपना केवाईसी अपडेट कराने के लिए कह रहे हैं। इसके बदले 50 लाख रूपये का गिफ्ट का आॅफर भी दिया जा रहा है।