पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के एसवाईएल गाने के बाद हरियाणवी गायकों ने मोर्चा संभाल लिया है। एक-एक कर सभी गायक एसवाईएल के पानी के समर्थन में गाने लांच कर रहे हैं। खास बात यह है कि सोशल मीडिया समेत यू-ट्यूब पर ये खाने खासे पसंद किए जा रहे हैं। अधिकतर हरियाणवी कलाकारों ने एसवाईएल के पानी पर हरियाणा का हक बताया है।सिद्धू मूसेवाला के गीत में एसवाईएल के पानी के नाम पर टुपका भी नहीं देने के बोल हैं। इसके बाद से ही हरियाणा में इस गाने का तेजी से विरोध हो रहा है। गाने के जवाब में राज्य के गायकों ने हरियाणवी बोली में नए गीत लांच किए हैं। गायक मासूम शर्मा के गीत के बोल हैं- ‘नफरत आली हमने सीखी कोन्हीं सीख रै, हक से म्हारा एसवाईएल कोई भीख नहीं है, सन 66 में किया था जो वादा वो लेवाएंगे टुपका-टुपका नहीं पानी आधा लेवाएंगे।’ सिद्धू मूसेवाला का दो दिन पहले रिलीज हुआ एसवाईएल गीत को यूट्यूब ने हटा दिया है। इस गीत पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। यह गीत पंजाब और हरियाणा के बीच सतलुज-यमुना लिंक नहर के पानी विवाद और बंदी सिखों की रिहाई के मुद्दे पर केंद्रित था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 26 दिन बाद रिलीज गीत हिट हो गया था। महज 2 दिन में ही 2.7 करोड़ लोगों ने इस गीत को देख लिया था। गीत की लोकप्रियता का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गाना लगातार नंबर एक पर ट्रेडिंग में था। इस गाने के जरिये गायक सिद्धू मूसेवाला पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे एसवाईएल नहर के मुद्दे को हवा दे गए। गाने में सिद्धू ने किसान आंदोलन और लाल किले का भी जिक्र किया है। 4 मिनट 9 सेकेंड के इस गाने के बोल पंजाब के पानी और उससे जुड़े दूसरे मुद्दों के इर्दगिर्द घूमते हैं।