किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनें हुई रद्द, कई के रूट बदले, यात्रा से पहले देखे लिस्ट।

Parmod Kumar

0
343

गन्ने की कीमतें बढ़ाने और बकाया भुगतान से संबंधित मुद्दों को लेकर पंजाब के किसान इस वक्त सरकार के खिलाफ जालंधर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके कारण इस वक्त रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित है। इसी वजह से भारतीय रेलवे ने लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेल रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और कई गाड़ियों को रीशेड्यूल किया गया है, तो वहीं कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। रेलवे ने इस बारे में जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। ये ट्रेनें हुई कैंसिल जालंधर कैंट (जेआरसी)-चिहेरू (सीईयू) के बीच की ट्रेन रद्द 01077 पुणे-जम्मूतवी एक्सप्रेस 09326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 02920 श्रीवैष्णोदेवी धाम कटरा-इंदौर एक्सप्रेस 08238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 02920 अंबेडकर नगर -श्री वैष्णी देवी कटरा धाम एक्सप्रेस 02026 नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस 02025 जम्मूतवी-नांदेड एक्सप्रेस, 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस, 01058 अमृतसर-मुंबई ट्रेन 04664 अमृतसर-देहरादून स्पेशल 04663 देहरादून-अमृतसर स्पेशल जम्मू तवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो 02013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी l

ये ट्रेनें हुई Rescheduled उत्तरी रेलवे के जालंधर सिटी और चिहेरू के बीच किसान आंदोलन के कारण ट्रेन संख्या 02925 बांद्रा (ट)-अमृतसर स्पेशल को Rescheduled किया गया है। ट्रेन बांद्रा से 11.30 बजे अपने निर्धारित प्रस्थान के बजाय आज 14.45 बजे प्रस्थान करेगी। जानिए कैसे करें टिकट बुक टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करें या फिर मोबाइल ऐप पर लॉग इन करें। आईआरसीटीसी अकाउंट के माई प्रोफोइल सेक्शन लिस्ट पर क्लिक करें, इससे आपको सारी स्पेशल ट्रेन के बारे में लिस्ट मिल जाएगी। तत्काल की टिकट बुक करने के लिए इंटरनेट बैकिंग का इस्तेमाल करें, जहां ये तरीका सुरक्षित है, वहीं तेजी से भी काम कर सकता है। वैसे आप तत्काल टिकट बुक करने के लिए पेटीएम वॉलेट या यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सभी स्पेशल ट्रेनों में तत्काल कोटा ज्यादा है, ऐसे में किसी को भी टिकट बुक करने में देरी नहीं होगी। जानिए कैसे करें टिकट कैंसिल सबसे पहले लिंक पर https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf पर क्लिक करें। फिर मांगी गई जानकारी जैसे PNR No., ट्रेन नंबर सब वहां भर दीजिए फिर सबमिट का बटन दबाएं। सबमिट करने के बाद यूज़र के उस फोन नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे इनसर्ट करें। इसके बाद स्क्रीन पर PNR का ब्यौरा नजर आएगा, जिसके नीचे कैंसिल का विकल्प होगा। उसे सबमिट कर दें। टिकट कैंसिल हो जाएगा।