कई दिग्गज कांग्रेसी होंगे बाहर, छह नए चेहरे तैयार, ये है संभावित प्रत्याशी

Parmod Kumar

0
144

हाईकमान के आदेश पर सलमान खुर्शीद की अध्यक्षता में बनी सब कमेटी ने हरियाणा की नौ लोकसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों की सूची पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी है। अब हाईकमान की अंतिम मुहर का इंतजार है। संभावना है कि प्रत्याशियों की सूची में कांग्रेस के पांच दिग्गजों को झटका लग सकता है और पार्टी छह सीटों पर नए चेहरों को मौका दे सकती है।

फिलहाल प्रदेश की सात सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बन चुकी है, केवल अहीरवाल में यादव चेहरे को लेकर पेच फंसा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भिवानी-महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह को टिकट दिलाने पर अड़े हैं, जबकि एसआरके गुट श्रुति चौधरी के लिए अडिग है।

इसी प्रकार गुरुग्राम से हुड्डा राज बब्बर की पैरवी कर रहे हैं और दूसरा गुट कैप्टन अजय यादव की लॉबिंग कर रहा है। कांग्रेस हाईकमान अभी यह फैसला नहीं कर पा रही है कि अहीरवाल में पार्टी का यादव चेहरा कौन होगा।

गुटबाजी के चलते हरियाणा में कांग्रेस अपने प्रत्याशी मैदान में नहीं उतार पाई है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला व किरण चौधरी अपने-अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए जोर लगा रहे हैं। स्क्रीनिंग कमेटी और सीईसी की कई बैठकों के बाद भी उम्मीदवारों पर सहमति नहीं बन पाई है।

अब सात सीटों पर सहमति बनने का दावा किया जा रहा है, दो पर मंथन जारी है। अगर भिवानी से राव दान सिंह आते हैं तो गुरुग्राम से कैप्टन अजय यादव का टिकट कटना तय है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान का कहना है कि रिपोर्ट सौंप दी गई है और एक-दो दिन में सूची जारी होगी।