ऐलनाबाद हलके के कई गांव डूबने का खतरा, फसलें बर्बाद, रात हो सो नहीं रहे किसान, जानिए वजह

Parmod Kumar

0
867
हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव के साथ ही हलके के कई गावों की फसल डूब गयी है, कारण है यहां सेमनाला में हिसार से छोड़ा गया पानी ओवरफ्लो होकर टूट गया जिससे फसले बर्बाद हो गयी, अब कई गावों को डूबने का खतरा बना हुआ है, ग्रामीण रात को सो नहीं पा रहे हैं, देखिये आज सड़कनामा की टीम ने मौके पर जाकर किसानों से बातचीत की है, यहां पहुंचे थे कांग्रेस नेता भरत सिंह बेनीवाल, ग्रामीणों ने कहा फसले खत्म हो गयी, अब गांव बचा रहे हैं, सरकार करे हमारी मदद, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह