सिरसा जिले के गांव घोड़ांवाली में एक विवाहिता की मौत हो गयी, विवाहिता के मायकेवालों ने आरोप लगाया है कि ससुरालियों ने दहेज के लालच में उनकी बेटी को मार डाला, बताया जा रहा है कि शादी डेढ़ साल पहले हुई थी, स्त्रीधन में पूरा सामान दिया था, गाडी बलिनों दी थी लेकिन स्कॉर्पियो या बड़ी गाडी मांग रहे थे, पुलिस कर रही है मामले की जांच, देखिये ये वीडियो
घोड़ांवाली में विवाहिता की मौत, आरोप: दहेज के लिए मारा! बलिनों गाड़ी दी थी, स्कॉर्पियों मांग रहे थे!
Parmod Kumar
















































