Hyundai India ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू का नया मॉडल हुंडई वेन्यू एन लाइन को दो वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें पहला वेरिएंट Hyundai Venue N-Line N6 और दूसरा वेरिएंट Hyundai Venue N-Line N8 है। हुंडई मोटर्स ने हुंडई वेन्यू एन लाइन की कीमत वेरिएंट के आधार पर तय की है। पहले वेरिएंट एन 6 की शुरुआती कीमत 12,16,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है तो दूसरे वेरिएंट एन 8 की शुरुआती कीमत 13,15,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। हुंडई वेन्यू एन लाइन की बुकिंग प्रोसेस को कंपनी काफी पहले शुरू कर चुकी है। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट से इस एसयूवी को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। हुंडई वेन्यू एनलाइन को मौजूदा एसयूवी से अलग बनाते हुए कंपनी ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर पर रेड कलर का एक्सेंट इस्तेमाल किया है। इसके एक्सटीरियर में कंपनी ने एनलाइन थीम पर आधारित हेड लाइट और टेल लाइट के अलावा कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो बैजिंग और ग्राफिक्स के रूप में नजर आते हैं। कंपनी ने इस एसयूवी को 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। कंपनी के मुताबिक, इस एसयूवी को 30 से ज्यादा बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। हुंडई वेन्यू एन लाइन में कंपनी ने तीन सिलेंडर वाला 1.0-लीटर इनलाइन डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है। इस इंजन के साथ ही कंपनी ने तीन ड्राइविंग मोड को दिया है जिसमें पहला मोड नॉर्मल, दूसरा मोड इको और तीसरा मोड स्पोर्ट है। हुंडई ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, रेड एम्बिएंट लाइटिंग, लेदर सीट्स, ड्यूल टोन बंपर, एन लाइन थीम पर आधारित स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर, डुअल कैमरा वाला डैशकैम जैसे फीचर्स के अलावा 60 से ज्यादा फीचर्स को दिए जाने का दावा कंपनी करती है।
भारत में लॉन्च, होगा Maruti Brezza से मुकाबला, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Parmod Kumar