Maruti Fronx की खुल गई पोल! ANCAP से मिली सिर्फ 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग, क्रैश टेस्ट में उड़े परखच्चे

parmodkumar

0
4

भारत में बनी मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की वैसे दो दुनियाभर के 80 देशों में धाक है और यह क्रॉसओवर यूवी अपने स्पोर्टी लुक और मॉडर्न फीचर्स की वजह से खूब डिमांड है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इस कार के सेफ्टी फीचर्स की पोल खुल गई। जी हां, ऑस्ट्रेलियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) क्रैश टेस्ट में खराब परफॉर्मेंस की वजह से इस कार को सिर्फ एक रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट के दौरान पिछली सीट पर बैठे डमी पैसेंजर के सीट बेल्ट फेल्यॉर के कारण सुरक्षा संबंधी चिंताओं की वजह से फ्रॉन्क्स को खराब रेटिंग मिली। मेड इन इंडिया फ्रॉन्क्स की ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी बिक्री होती है।

क्रैश टेस्ट में बुरा हाल
अब सबसे पहले मेड इन इंडिया सुजुकी फ्रॉन्क्स के ऑस्ट्रेलियन एनकैप में क्रैश टेस्ट के दौरान परफॉर्मेंस की बात करें तो इस क्रॉसओवर यूवी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 100 में से सिर्फ 48 पर्सेंट अंक हासिल हुए, वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 100 में में 40 फीसदी पॉइंट्स हासिल हुए। वल्नरेबल रोड यूजर प्रोटेक्शन में फ्रॉन्क्स को 65 पर्सेंट और सेफ्टी असिस्ट में 55 फीसदी अंक हासिल हुए। इन सारे पैरामीटर्स को देखते हुए सुजुकी फ्रॉन्क्स को ओवरऑल एक स्टार रेटिंग दी गई, जो कि निराशाजनक है।

टक्कर के बाद सीट बेल्ट फेल
आपको बता दें कि मेड इन इंडिया मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को जापान न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Japan NCAP) से 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। वहीं, एशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम से फ्रॉन्क्स को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ऑस्ट्रेलियन एनकैप में सिर्फ एक रेटिंग मिलने की सबसे बड़ी वजह यह रही कि क्रैश टेस्ट के दौरान रियर सीट बेल्ट फेल हो गया। फ्रंटल क्रैश टेस्ट के दौरान पैसेंजर सीटबेल्ट रिट्रैक्टर फेल हो गया और इसकी वजह से सीट बेस्ट खुल गया। ऐसी स्थिति में रियर डमी को चेस्ट और सिर में फ्रंट सीट की वजह से चोटें आईं।

रियर सीट बेल्ट इस्तेमाल ना करने की सलाह
ऑस्ट्रेलियन एनकैप ने क्रैश टेस्ट का रिजल्ट जारी करते हुए यह भी कहा कि सीट बेल्ट का खुलना दुर्लभ है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो इसके गंभीर परिणाम होते हैं। अथॉरिटी ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वीइकल सेफ्टी रेगुलेटर्स को सुजुकी फ्रॉन्क्स सेफ्टी रेटिंग के बारे में नोटिफाई कर दिया है और ग्राहकों से अपील की है कि वह फ्रॉन्क्स में रियर सीट बेल्ट यूज करने से परहेज करें, जब तक कि इसकी जांच ना हो जाए। इन सबके बीच आपको बता दें कि भारतीय बाजार में मारुति फ्रॉन्क्स की एक्स शोरूम प्राइस 6.85 लाख रुपये से शुरू होकर 11.98 लाख रुपये तक जाती है।