मारुति सुजुकी ने जेब पर डाला बोझ! इस टॉप सेलिंग कार के दाम 25,000 रुपये तक बढ़ाए, ग्रैंड विटारा भी महंगी

Parmod Kumar

0
143

भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने इस साल जनवरी में अपनी सभी कारों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब साल 2024 के चौथे महीने अप्रैल में ही कंपनी ने दो बेहद पॉपुलर मॉडल की कीमतें बढ़ा दी हैं। मारुति ने जिन दो कारों के दाम बढ़ाए हैं, उनमें सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक स्विफ्ट के साथ ही पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा भी है। मारुति सुजुकी इंडिया ने स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ा दी है। इसके अलावा ग्रैंड विटारा एसयूवी के चुनिंदा मॉडल के दाम भी 19,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। नई कीमतें 10 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गई हैं।

मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को सूचना देते हुए कहा कि स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। वहीं, ग्रैंड विटारा के सिग्मा वेरिएंट की कीमत 19,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। दाम बढ़ाने से पहले तक मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 8.89 लाख रुपये तक जाती थी। अब इसकी कीमत 5.99 लाख से लेकर 9.03 लाख रुपये तक है। वहीं, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 10.8 लाख रुपये हो गई है।