मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले 3 महीने के अंदर 3 नई एसयूवी लॉन्च (New SUV Launch) करने वाली है, जिसमें ब्रेजा सीएनजी (Brezza CNG Launch) के साथ ही नई एसयूवी फ्रॉन्क्स (Fronx Launch) और ऑफ-रोड लाइफस्टाइल एसयूवी जिम्नी (Fronx SUV Launch) है। देखें इन एसयूवी की खास बातें।
![]()
Maruti Suzuki Ki 3 Nai SUV Jald Launch Hogi: मारुति सुजुकी ने एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स को कड़ी टक्कर देने के लिए बड़ी प्लानिंग की है और वह इस साल अगले 3-4 महीनों के अंदर 3 नई एसयूवी लाने की तैयारी में है। जी हां, अगले कुछ दिनों में मारुति सुजुकी टाटा पंच से मुकाबले को फ्रॉन्क्स एसयूवी लॉन्च करेगी, जो कि बेहतरीन लुक और फीचर्स से लैस होगी। इसी के साथ ही लाइफस्टाइल एसयूवी मारुति जिम्नी भी लोगों के दिलों पर राज करने आ रही है। मारुति सुजुकी आने वाले दिनों में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा के फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वेरिएंट्स लॉन्च करने वाली है, जिनमें बेहतर माइलेज देखने को मिलेंगे। चलिए, अब आपको इन अपकमिंग एसयूवी के बारे में विस्तार से बताते हैं।















































