मारुति सुजुकी अगले 3 महीने में 3 नई SUV करेगी लॉन्च

Parmod Kumar

0
183

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले 3 महीने के अंदर 3 नई एसयूवी लॉन्च (New SUV Launch) करने वाली है, जिसमें ब्रेजा सीएनजी (Brezza CNG Launch) के साथ ही नई एसयूवी फ्रॉन्क्स (Fronx Launch) और ऑफ-रोड लाइफस्टाइल एसयूवी जिम्नी (Fronx SUV Launch) है। देखें इन एसयूवी की खास बातें।

maruti suzuki to launch 3 new suv maruti fronx jimny and brezza cng in next 4 month, see features and exp price

Maruti Suzuki Ki 3 Nai SUV Jald Launch Hogi: मारुति सुजुकी ने एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स को कड़ी टक्कर देने के लिए बड़ी प्लानिंग की है और वह इस साल अगले 3-4 महीनों के अंदर 3 नई एसयूवी लाने की तैयारी में है। जी हां, अगले कुछ दिनों में मारुति सुजुकी टाटा पंच से मुकाबले को फ्रॉन्क्स एसयूवी लॉन्च करेगी, जो कि बेहतरीन लुक और फीचर्स से लैस होगी। इसी के साथ ही लाइफस्टाइल एसयूवी मारुति जिम्नी भी लोगों के दिलों पर राज करने आ रही है। मारुति सुजुकी आने वाले दिनों में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा के फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वेरिएंट्स लॉन्च करने वाली है, जिनमें बेहतर माइलेज देखने को मिलेंगे। चलिए, अब आपको इन अपकमिंग एसयूवी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

 

Maruti Suzuki Fronx ki Keemat Aur Khasiyat

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत का खुलासा अगले महीने किया जा सकता है। इस क्रॉसओवर एसयूवी की इंडियन मार्केट में बीते एक महीने से बंपर बुकिंग हो रही है। फ्रॉन्क्स को Sigma, Delta, Delta+, Zeta और Alpha जैसे ट्रिम लेवल में पेश किया जाएगा। इस छोटी एसयूवी को 1.2L 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0L 3 सिलिंडर टर्बो बूस्टजेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। फ्रॉन्क्स मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। बाद बाकी इसमें 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वॉयस असिस्ट, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट, हेड-अप डिस्प्ले समेत कई खूबियां दिखेंगी। फ्रॉन्क्स को 7 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Maruti Suzuki Jimny ki Keemat Aur Khasiyat

maruti-suzuki-jimny-ki-keemat-aur-khasiyat

मारुति सुजुकी अपनी जिम्नी एसयूवी की कीमत का खुलासा आगामी अप्रैल में कर सकती है। फिलहाल इसकी अच्छी बुकिंग हो रही है। जिम्नी को Zeta और Alpha जैसे ट्रिम के कुल 4 वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। इस एसयूवी में 1.5L 4 सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 103 बीएचपी पावर और 134.2 न्यूटन मीटर पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली इस एसयूवी में Suzuki AllGrip Pro 4WD सिस्टम के साथ ही 2WD High, 4WD-High और 4WD-Low जैसे राइडिंग मोड्स देखने को मिलेंगे। जिम्नी को 10 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Maruti Suzuki ‌Brezza CNG ki Keemat Aur Khasiyat

maruti-suzuki-brezza-cng-ki-keemat-aur-khasiyat

मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और बीते ऑटो एक्सपो 2023 में इसकी झलक देखने के बाद लोगों को यकीन हो गया कि अगले कुछ महीनों के अंदर ब्रेजा सीएनजी सड़कों पर दिखने लगेगी। माना जा रहा है कि अगले 3-4 महीनों के अंदर ब्रेजा सीएनजी को लॉन्च कर दिया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये तक हो सकती है। ब्रेजा सीएनजी भी अपने पेट्रोल मॉडल की तरह ही लुक और फीचर्स में अच्छी होगी। वहीं, माइलेज के मामले में यह सीएनजी एसयूवी जबरदस्त हो जाएगी।