Maruti Suzuki WagonR LXI VXI Car Loan Details: मारुति सुजुकी वैगनआर एक बजट हैचबैक है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.33 लाख रुपये तक है। पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में बिक रही इस हैचबैक के कुल 12 वेरिएंट हैं, जिसमें एलएक्सआई और वीएक्सआई ट्रिम सीएनजी विकल्प में भी है। यह फैमिली कार देखने में अच्छी है और ज्यादा हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं या केबिन में आराम से बैठ सकते हैं।
वैगनआर की कीमत-खासियत
मारुति सुजुकी वैगनआर के एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट में 998 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 55.92 बीएचपी की पावर और 82.1 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वैगनआर के ये दोनों वेरिएंट सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध हैं और इनकी माइलेज 24.35 kmpl तक है। 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध इस बजट हैचबैक में पावर विंडो, 2 एयरबैग्स, पावर अडजस्टेबल रिर व्यू मिरर, व्हील कवर समेत और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।
मारुति वैगनआर एलएक्सआई पेट्रोल मैनुअल लोन डाउन पेमेंट ईएमआई डिटेल्स
मारुति सुजुकी वैगनआर के बेस वेरिएंट एलएक्सआई (Maruti WagonR LXI) मैनुअल पेट्रोल की ऑन-रोड कीमत 6.04 लाख रुपये है। आप अगर इस हैचबैक को एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर 5.04 लाख रुपये लोन मिलेगा। 5 साल के लिए कार लोन कराते हैं और ब्याज दर 10 फीसदी है तो फिर 10,709 रुपये मासिक किस्त के रूप में अगले 5 साल तक चुकाने होंगे। मारुति वैगन आर के बेस वेरिएंट को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर 1.38 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।
मारुति वैगनआर वीएक्सआई
मारुति सुजुकी वैगनआर के सबसे ज्यादा बिकने वाले वेरिएंट वीएक्सआई (Maruti WagonR VXI) मैनुअल पेट्रोल की ऑन-रोड प्राइस 6.52 लाख रुपये है। आप अगर इस हैचबैक को एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं और 10 फीसदी ब्याज दर पर 5 साल के लिए लोन कराते हैं तो फिर 5.52 लाख रुपये लोन मिलेगा। आपको इस लोन अमाउंट पर अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 11,728 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे।
वैगनआर हैचबैक के एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट को फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई समेत बाकी डिटेल्स चेक कर लें।