नकाबपोश बदमाशों ने बैंक एटीएम में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस जांच में जुटी

Parmod Kumar

0
23

एटीएम का संचालन एनसीआर क्षेत्र की निजी सेक्युरिटी कंपनी के पास है। घटना का खुलासा शुक्रवार प्रातः बैंक के सफाई कर्मचारी आने पर हुआ। बता दें कि यह एटीएम 24 घण्टे खुला रहता है। जिसमे रुपये निकलवाने व जमा करवाने व सुविधा है। मशीन में कल दोपहर 8 लाख रुपए डाले किये गए थे।

घटना के मुताबिक दो नकाबपोश युवक रात्रि लगभग 2:27 बजे बैंक के एटीएम केबिन  में दाखिल हुए। एक युवक ने बड़ी आसानी से एटीएम मशीन का लॉक व कवर खोला। बाहर से आये एक अन्य युवक ने एटीएम केबिन के कैमरे में कलर स्प्रे कर दिया। सीसीटीव फुटेज में वारदात के दौरान लाल नकाब वाला युवक एक बार बाहर भी गया। घटना के उपरांत दोनों चोर फरार हो गए।

उल्लेखनीय है कि चोरों द्वारा एक पल में एटीएम मशीन का लॉक खोलने के अंदाज से मालूम पड़ता है कि वह एटीएम मशीन की संचालन प्रक्रिया के जानकार हैं। बैंक मैनेजर रेणु बाला के मुताबिक एटीएम संचालन कंपनी मशीन आदि की जांच के लिये लिए पुलिस एफआईआर की कॉपी मांग रही है।

उन्होंने बताया कि गत रात्रि 2 बजे तक बैंक डेटा के मुताबिक एटीएम मशीन में करीब 7.5 लाख रुपये थे। अब मशीन बन्द होने के कारण मौजूदा असली स्थिति जांच का विषय है। सूचना मिलने पर थाना सिटी पुलिस के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया। बैंक व आसपास के सीसीटीवी कैमरों के जरिये चोरों की तलाश की जा रही है।