पुलिस को दी शिकायत में नरेश कुमार ने बताया कि वह गांव बौंदकलां का निवासी है और उसने बौंदकलां सर्कल क्षेत्र में उण गांव के कटेसरा रोड पर साल 2023- 24 में परमार वाइन के नाम से शराब ठेका लिया हुआ है। ठेका पर उसने गांव उण निवासी दलबीर को बतौर सेल्समैन रखा हुआ है।
नरेश कुमार ने बताया कि 28 फरवरी की रात उसका हिस्सेदार सत्यबीर उर्फ सत्य पैसे लेने ठेका पर आया हुआ था। दलबीर व सत्यबीर दोनों ठेका में मौजूद थे और उसी दौरान दो नकाबपोश युवक एक पेट्रोल की बोतल व डंडा लेकर वहां आए। इसके बाद उक्त युवकों ने आते ही ठेके की खिड़की से पेट्रोल अंदर फेंक दिया और लाइटर से आग लगा दी।
बदमाशों के ठेके में आग लगाने के बाद अंदर मौजूद सत्यबीर और दलबीर ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। उनका कहना है कि इस घटना से उनको दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग से सामान और शराब की बोतलें जल गईं। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। भी जलकर राख हो गया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की।