MCD Delhi Mayor Election Live Updates: दिल्‍ली मेयर चुनाव से पहले फिर हंगामा,

Parmod Kumar

0
86

आज दिल्‍ली का मेयर चुना जाना है। सिविक सेंटर में चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले पार्षदों ने हंगामा किया। बीजेपी पार्षदों ने आरोप लगाया कि उन्‍हें भीतर जाने नहीं दिया जा रहा है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी विधायकों को बिना पास के भी अंदर जाने दिया जा रहा है। सिविक सेंटर के बाहर भारी पुलिस तैनात की गई है। इससे पहले, एमसीडी की ओर से मेयर चुनाव कराने की तीन कोशिशें फेल हो चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार मेयर पद के लिए चुनाव होगा। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना की ओर से निगम की बैठक बुलाने की मंजूरी दिए जाने के बाद मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए चुनाव होंगे।

MCD mayor election highlights: 2 women BJP councillors surrounded, assaulted by AAP counterparts, alleges BJP MP | Hindustan Times

सुप्रीम कोर्ट ने 17 फरवरी को महापौर, उप महापौर और नगर निकाय की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की तारीख तय करने के लिए दिल्ली एमसीडी की पहली बैठक बुलाने के लिए 24 घंटे के भीतर नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया। हालांकि चुनाव से ठीक एक दिन पहले बीजेपी की ओर से दावा किया गया कि कुछ भी हो सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि एलजी की ओर से नॉमिनेट सदस्य मेयर इलेक्शन में वोट नहीं डाल सकते। दिल्ली नगर निगम (डीएमसी) अधिनियम, 1957 के अनुसार, नगर निगम चुनावों के बाद सदन के पहले सत्र में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया जाता है। हालांकि एमसीडी इलेक्शन हुए दो महीने से अधिक समय हो गया है। नगर निगम चुनाव पिछले साल चार दिसंबर को हुए थे। एमसीडी इलेक्शन के एक महीने बाद 6 जनवरी को पहली बार सदन की बैठक बुलाई गई थी। बीजेपी और AAP के सदस्यों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इसके बाद 24 जनवरी और फिर 6 फरवरी को बुलाई गई दूसरी और तीसरी बैठक भी मेयर का चुनाव नहीं हो सका।

मेयर इलेक्शन से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि कुछ भी हो सकता है। बीजेपी ने संकेत दिया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के बहुमत और नामित सदस्यों (एल्डरमैन) के मतदान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद उसे चौंकाने वाले परिणाम की उम्मीद है। चुनावी गणित AAP के पक्ष में है जिसके पास मेयर के चुनाव में पड़ने वाले कुल 274 वोट में से 150 वोट हैं, जबकि भाजपा के पास 113 वोट हैं।

बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बुधवार दिल्ली दिल्ली को अपना मेयर मिले लेकिन वहां कुछ भी हो सकता है। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी दावा किया कि महापौर के चुनाव के नतीजे लोगों को आश्चर्यचकित करेंगे, लेकिन उन्होंने पार्टी की रणनीति के बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया।