दिल्ली नगर निगम में बुधवार को स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान सदन में हंगामा शुरू हो गया। पूरे हंगामे की वजह चुनाव के दौरान सदस्यों को फोन लेकर जाने की अनुमति थी।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार बुधवार को एमसीडी को मेयर और डिप्टी मेयर मिल गए। मेयर के चुनाव में आप पार्षद शैली ओबेरॉय तो डिप्टी मेयर के चुनाव में आप के ही आले मोहम्मद इकबाल ने जीत हासिल की। इन दोनों पदों का चुनाव तो शांतिपूर्ण हो गया लेकिन शाम के वक्त जब स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव शुरू हुआ तो बीच में ही हंगामा मच गया। दरअसल स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान सदस्यों को फोन लेकर जाने की अनुमति मिल गई थी जिसका भाजपा ने विरोध किया। इसी मुद्दे ने इतना तूल पकड़ा जिसके चलते सदन में रातभर हंगामा हुआ और आज सुबह सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
दिल्ली नगर निगम में बुधवार को मेयर चुनाव से शुरू हुई चुनाव की प्रक्रिया उप मेयर के चुनाव तक तो सुचारू रूप से चली थी लेकिन इसके बाद स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान सदन में हंगामा शुरू हो गया। शाम से शुरू हुआ यह हंगामा पूरी रात चला। इस दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षदों और भाजपा के पार्षदों में हाथपाई और धक्का मुक्की भी हुई।रात से सुबह तक सदन की कार्यवाही 12 से ज्यादा बार स्थगित हुई। जैसे ही कार्यवाही शुरू होती है पार्षदों का हंगामा शुरू हो जाता। सदन के अंदर हाथापाई हुई और बोतलें फेंकी गईं और सवेरे तक सदन में कागजी गोले रुक-रुक कर चलते रहे। महिला पार्षद भी आपस में भिड़ती रहीं। सदन का हंगामा थमता न देखकर सदन को कल (24 फरवरी) सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया।