सिरसा जिले के गांव जमाल में जलघर की टैंकी पर चढ़े आज छठा दिन है, आज धरने पर समाजसेवी मीनू बेनीवाल पहुंचे, यहां सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता आत्माराम भाम्भू भी किसानो के बीच थे, एसडीएम राजेंदर सिंह भी किसानों के बात कर रहे थे, किसानों ने मीनू बेनीवाल की मौजूदगी में ही सिंचाई विभाग के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई, कहा कि आप कहते हो राजनीती करते हैं, आप अब झूठ मत बोलो, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|












































