भाई के साथ ट्यूनिंग कर दिवाली पार्टी में पहुंची मेहरीन पीरजादा, पैपराजी को देखते ही बोलीं प्लीज कपल मत लिखना !

parmodkumrar

0
16

टॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मेहरीन कौर पीरजादा अपनी एक्टिंग और फिल्मों से ज्यादा पर्सल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। साउथ के फेमस एक्टर के साथ काम करने वाली हसीना का नाम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य विश्नोई से जुड़ चुका है। इन दिनों मेहरीन कौर पीरजादा अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर सूर्खियों में हैं।

हाल ही में इस बाला को गुरफतेह सिंह पीरजादा के साथ एक दिवाली पार्टी में देखा गया है, यहां बता दें कि गुरफतेह मेहरीन के भाई हैं, जो मॉडल और एक्टर हैं। इस भाई-बहन की जोड़ी ने इवेंट में पूरी लाइमलाइट ही बटोर ली। सफेद साड़ी में एक अप्सरा की तरह सुंदर दिख रहीं मेहरीन हर एक का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी। उनका अंदाज देख आपको भी यकीन आ जाएगा।

इवेंट में मेहरीन कौर पीरजादा और गुरफतेह सिंह की जोड़ी ट्यूनिंग करती हुई नजर आई। जहां मेहरीन वाइट कलर की प्री-ड्रेप्ड साड़ी में दिखीं, तो गुरफतेह क्रीम कलर के चिकनकारी कुर्ते को वाइट धोती स्टाइल पजामा के साथ पहनकर पहुंचे थे। दोनों साथ में स्टाइलिश और स्टनिंग लुक दे रहे थे। वहीं मेहरीन ने पैपराजी को देखते हुए कहा कि प्लीज कपल मत लिख देना, क्योंकि इस तरह का कंफ्यूजन उनके साथ पहले हो चुका है।

मेहरीन कौर पीरजादा की प्री-ड्रेप्ड वाइट साड़ी साटन के कपड़े से बनी हुई है। जबकि पल्लू नेट का है, जिसपर वाइट मोती और धागों से थ्रेड वर्क कर फ्लावर डिजाइन बनाई गई हैं और बॉर्डर पर धागों की डिजाइन के ही लटकन लगाए गए हैं। साड़ी के वेस्ट पोर्शन को भी बारीक कढ़ाई से खूबसूरत बनाया गया है।

मेहरीन कौर पीरजादा की प्री-ड्रेप्ड वाइट साड़ी साटन के कपड़े से बनी हुई है। जबकि पल्लू नेट का है, जिसपर वाइट मोती और धागों से थ्रेड वर्क कर फ्लावर डिजाइन बनाई गई हैं और बॉर्डर पर धागों की डिजाइन के ही लटकन लगाए गए हैं। साड़ी के वेस्ट पोर्शन को भी बारीक कढ़ाई से खूबसूरत बनाया गया है।

मेहरीन कौर पीरजादा ने अपने खूबसूरत लुक के लिए मिनिमल जूलरी ही पेयर की थी। उन्होंने स्मॉल पेंटेंड चेन के साथ गोल्डन ड्रॉप इयररिंग पहने थे। गोल्डन ब्रेसलेट और एक्सपेंसिव वॉच के साथ लुक को कंप्लीट किया था। ग्लॉसी मेकअप में पिंक शेड लिप्सटिक और साइड पार्टिशन में हल्के कर्ली खुले खूबसूरती को बढ़ा रहे थे।