बर्थडे के बहाने मेहता की लंच डिप्लोमेसी| अब चक्र्व्यू तोड़ने की तैयारी| Veerbhan Mehta| Congress|

parmod kumar

0
53

वीरभान मेहता सिरसा जिला का जाना माना चेहरा है, बेशक वो कांग्रेस के नेता हैं, लेकिन उनको कांग्रेस के नाम से नहीं बल्कि सर्वसमाज के नेता के तोर पर ज्यादा जाना जाता है, सॉफ्ट पॉलिटिसियन में उनका अपना नाम है, आज उनका 71 वां जन्मदिन है, सिरसा के रचना पैलेस में उन्होंने अपने सभी परिचितों को बुलाया, चाहे वो किसी भी पार्टी में हों, ज्यादातर कांग्रेस के लोग दिखे मगर कई ऐसे चेहरे भी नजर आये जो दूसरी पार्टियों के थे, वीरभान मेहता ने अपने बर्थडे पर शक्ति प्रदर्शन दिखा दिया, ये सब चुनाव का ऐलान होने से एक घंटे पहले किया गया, तेज बारिश में भी उनके समर्थकों के चेहरों पर रौनक नजर आ रही थी, सभी तरफ से एक ही आवाज मेहता जी, मेहता जी, आज इस लंच डीप्लोमैसी ने राजनितिक गलियारों में चर्चाये शुरू कर दी है, चुनाव के ऐलान से ठीक पहले ऐसा प्रदर्शन कर वीरभान मेहता ने अपना पक्ष मजबूत कर लिया है, बेशक वो आज 71 साल के हो गए हैं लेकिन समर्थकों ने आज उनके लिए 1967 में आई फिल्म फर्ज का वो बर्थडे सोग जिसमें सुपर स्टार जितेंदर गाते हैं कि बार बार दिन ये आये, बार बार दिल ये गाये तु जिए हजारो साल ये मेरी है आरजू, हैप्पी बर्थडे टू यु, सभी ने खूब तालियां बजाई, मंच पर केक भी काटा गया, सबको खिलाया गया, उसके बाद एक वीडियो डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गयी, इस दस मिनट के वीडियो में ज्यादातर वो सीन दिखाए गए थे, जिसमें वीरभान मेहता ने किस परिस्थितों में कांग्रेस में शुरुआत की थी, उनके कई ऐसे फोटो जो चौधरी भजनलाल, भूपेंदर हुड्डा, रणदीप सुर्जेवाला और कुमारी सेलजा के साथ थे, कुमारी सेलजा के लोकसभा चुनाव में उन्होने जो मेहनत की, उसका प्रमाण देते भी कुछ वीडियो क्लिप्स भी दिखाई गयी, कुल मिलाकर वीडियो दिखाने का मतलब कार्यकर्ताओं में जोश भरना था, इस बीच नेताओं और सिरसा के सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के आने जाने का सिलसिला भी चलता रहा| सभी लोग एक बात सभी कह रहे थे, भीड़ तो जुटा दी, अगर ये वोट में कन्वर्ट हो जाये तो मेहता जी का वनवास भी कट जायेगा, खुद वीरभान मेहता ने मंच से लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनको जरूरत पड़ेगी तो वो फिर से सबको याद करेंगे, उस समय ही सबको आना है, उनके बेटे राजन मेहता ने भी कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मेहता जी बहुत शरीफ हैं, लगता है कि अब चुनाव में शरीफ होना भी कमजोरी है, लेकिन हमारी सराफत सिरसा के काम आएगी, उन्होंने संकेत दे दिए कि आने वाला चुनाव वीरभान मेहता लड़ेंगे, 70 साल के बाद बर्थडे मनाने के पीछे शायद एक कारन ये भी हो सकता है कि कार्यकर्ताओं को समझाना चाहते थे कि अब बहुत समय बीत गया, अब चक्र्व्यू तोड़ने का समय आ गया है, खैर इस शक्ति प्रदर्शन ने उन नेताओं की भी चूलें हिला दी है जो सिरसा विधानसभा से टिकट के दावेदार हैं, टिकट तो एक को ही मिलेगा, ऐसे में अगर कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी तो नतीजे कुछ भी हो सकते हैं, तो ज्यादा से ज्यादा इस वीडियो को शेयर जरूर कर दीजिये और कमेंट में राय दीजिये कि सिरसा में कौन सा चेहरा, कांग्रेस की नैया पार लगा सकता है, बहुत बहुत शुक्रिया|