अग्निपथ और किसानों के मुद्दे पर राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा जाएगा ज्ञापन

Parmod Kumar

0
139

जय किसान आंदोलन के संयोजक एवं किसान नेता योगेन्द्र यादव शुक्रवार को रेवाड़ी शहर में अग्निपथ और किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर नेहरू पार्क में बैठक करेंगे। इसके बाद जिला सचिवालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम डीसी अशोक कुमार गर्ग को ज्ञापन सौंपा जाएगा। योगेन्द्र यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन को देखते हुए जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। योगेन्द्र 11 बजे नेहरू पार्क पहुंचेंगे, जहां जय किसान आंदोलन के अलावा अन्य संस्थाओं के सदस्यों के साथ बैठक करने के बाद वह जिला सचिवालय रवाना होंगे। योगेन्द्र यादव अग्निपथ को लेकर पहले ही आपत्ति जता चुके हैं। बता दें कि रेवाड़ी व आसपास के जिलों में बड़ी संख्या में युवक सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन कुछ दिन पहले केन्द्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम लागू करने के बाद से तैयारी में जुटे युवाओं में काफी रोष है। इसी के विरोध में 16 जून को रेवाड़ी उग्र प्रदर्शन भी हुआ था। हालात संभालने के लिए पुलिस को नाईवाली चौक पर लाठीचार्ज तक करना पड़ा था। हालांकि उसके बाद से रेवाड़ी व आसपास के जिलों में पूरी तरह शांति है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी अग्निपथ स्कीम को लेकर लगातार सरकार को घेरने का काम कर रही है।