मेरा पानी मेरी विरासत का असर, हरियाणा में 54 साल बाद टारगेट से ज्यादा कॉटन की बिजाई

Parmod Kumar

0
1176

हरियाणा में इस बार 54 सालों बाद कॉटन की टारगेट से ज्यादा बिजाई हुई है, या यूं कहे की मनोहर लाल सरकार की मेरा पानी मेरी विरासत योजना का असर है, जहां सिरसा जैसे जिले में भी लक्ष्य से कही ज्यादा किसानों ने इस बार नरमा की फसल की बिजाई को प्राथमिकता दी है, इतना ही नहीं धान की बेल्ट में ही किसानों ने नरमा की बिजाई कर दी है, किसानों ने कहा है प्रति एकड़ उनको सात हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाये, इसका एक बड़ा कारण ये भी है इस बार लॉकडाउन में किसानों को धान लगाने के लिए मजदूर नहीं मिले इसलिए भी मजबूरन किसानों ने धान की बेल्ट में भी नरमा की बिजाई कर दी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here