हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में शुरू की है मेरा पानी मेरी विरासत योजना, इस योजना में हरियाणा के 19 ब्लॉक में धान की खेती पर कई तरह की पाबन्दी लगायी गयी है, इसके साथ धान की खेती न करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 7000 रूपये देने का वायदा किया है, ये किसानों के लिए प्रोत्साहन है, आज सड़कनामा की टीम रतिया ब्लॉक में पहुंची है, इस ब्लॉक का नाम भी 19 ब्लॉक में शामिल है, यहां के किसानों ने बताया है कि धान का विकल्प सरकार बताये, इसके साथ एमएसपी भी निर्धारित करे, रतिया ब्लॉक के युवा किसान सन्नी गिल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ट्वीट करके कई तरह के सुझाव दिए है, आज हमारी टीम पहुंची गांव अहरवां में, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
मेरा पानी मेरी विरासत: इस युवा किसान ने कर दिया मुख्यमंत्री को ट्वीट, देखिये फिर क्या हुआ?
Parmod Kumar