Movie Gen AI: मेटा ने लॉन्च किया एआई वीडियो टूल, टेक्स्ट से बना सकेंगे वीडियो, OpenAI से होगा मुकाबला टेक !

parmodkumar

0
16
Meta ने अपने नए एआई टूल Movie Gen AI को लॉन्च कर दिया है। Movie Gen AI एक टेक्स्ट टू वीडियो टूल है जिसकी मदद से आप वीडियो बना सकते हैं। मेटा के इस एआई टूल Movie Gen AI का मुकाबला OpenAI के सोरा और ElevenLabs से होगा।
मेटा ने Movie Gen AI का सैंपल वीडियो भी शेयर किया है जिसमें दरियाई घोड़ा, कॉफी पीती हुई महिला आदि को देखा सकता है। वीडियो की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि देखने के बाद यह कहना मुश्किल होगा कि ये वीडियो एआई की मदद से बनाए गए हैं!
सबसे बड़ी बात यह है कि Movie Gen से आप बैकग्राउंड म्यूजिक वाले वीडियो और साउंड इफेक्ट वाले वीडियोज भी बना सकते हैं। इसके अलावा आप किसी वीडियो को Movie Gen AI की मदद स एडिट भी कर सकते हैं।
मेटा ने अपने ब्लॉग में सैंपल के जरिए दिखाया है कि एडिट के बाद एक शख्स के हाथ में एक खिलौना दिया गया है जबकि वास्तविक वीडियो में शख्स के हाथ में कोई खिलौना नहीं है।

Movie Gen AI के वीडियोज 16 सेकेंड तक लंबे हो सकते हैं, जबकि 45 सेकेंड तक के ऑडियो को Movie Gen AI की मदद से तैयार किया जा सकता है। अभी तक यह साफ नहीं है कि Movie Gen AI को एक्सेस किया जाएगा और इसे आम आदमी के लिए कब रिलीज किया जाएगा। इससे आप अपनी इमेज का भी वीडियो बना सकते हैं।