दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के एक सर्कुलर के अनुसार, दिल्ली मेट्रो पूरे नेटवर्क पर 15 अगस्त को हमेशा की तरह चलेगी. सभी मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे, इसलिए अगर आप यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको आने-जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी. हालांकि 15 अगस्त को सामान्य दिनों से ज्यादा सुरक्षा रहेगी. डीएमआरसी ने घोषणा की है कि कड़ी सुरक्षा के तहत सभी पार्किंग 14 अगस्त की सुबह से 15 अगस्त दोपहर तक बंद रहेंगी.
डीएमआरसी ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनाए गए सुरक्षा उपायों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर शनिवार यानी 14 अगस्त 2021 को सुबह 6:00 बजे से रविवार यानी 15 अगस्त 2021 को दोपहर 2:00 बजे तक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि, मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलती रहेंगी.”
बुधवार को यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि इस बीच, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की है, खासकर लाल किले पर, जहां से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
सुबह 4 बजे से 10 बजे तक कई सड़कें रहेगी बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से 10 बजे तक कई सड़कों को बंद कर दिया है. इनमें दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक तक नेताजी सुभाष मार्ग, जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल चौक तक लोथियन रोड, एचसीसेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक SPM मुखर्जी मार्ग, फाउंटेन चौक से लाल किला तक चांदनी चौक रोड, रिंग से निषाद राज मार्ग शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि नेताजी सुभाष मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर यानी सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड भी बंद रहेंगे.
मालूम हो कि स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाता है. सभी सुरक्षा एजेंसियां मेट्रो स्टेशनों से लेकर किसी भी प्रकार की परिवहन सेवा को लेकर भी सतर्क रहती हैं. इस दिन देश के प्रधानमंत्री लालकिले (Red Fort) पर तिरंगा फहराते हैं और देश के नाम संबोधन देते हैं.