MG मोटर्स-JSW के संयुक्त उद्यम की शुरुआत, जिंदल ने कहा- उन्नत इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करेंगे

Parmod Kumar

0
36

एमजी मोटर इंडिया में जेएसडब्ल्यू समूह की 35% हिस्सेदारी रहेगी। यह संयुक्त उद्यम भारतीय ऑटो क्षेत्र में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल कारों का उत्पादन करेगा। हर तीन से चार महीने में एक नई डिजाइन वाली कार लॉन्च करना इस नए संयुक्त उद्यम का लक्ष्य है। संयुक्त उद्यम ने इसी वर्ष दो नई कारें लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम के दौरान एमजी मोटर ने अपनी एक नई पेशकश ‘एमजी साइबरस्टर’ को पेश किया। यह स्पोर्ट्स लग्जरी कार सेगमेंट में कंपनी की प्रीमियम पेशकश है।

इस मौके पर जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा कि नब्बे के दशक में मारुति नई कारें लेकर आई और अब उनके पास बाजार में 50 फीसदी की हिस्सेदारी है। एमजी और जेएसडब्ल्यू मिलकर नवीन ऊर्जा वाहन (एनईवी) श्रेणी में ‘मारुति मोमेंट’ बना सकते हैं। तेल आयात पर भारत की निर्भरता कम करने के लिए नए ऊर्जा वाहनों पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है।

जिंदल ने कहा कि जहां तक इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का सवाल है, भारत इस मामले में दुनिया की बराबरी कर लेगा। जेएसडब्ल्यू और एमजी मोटर इंडिया मिलकर सबसे उन्नत आधुनिक ईवी का उत्पादन करेंगे। हम भारत में वाहनों का निर्माण करेंगे। एमजी की तकनीक और जेएसडब्ल्यू समूह की क्षमता के साथ हम चार्जिंग सिस्टम भी बना रहे हैं। इसके साथ ही हमारा संयुक्त उद्यम प्रीमियम वाहन कैटेगरी में प्रवेश करने की योजना बना रहा है।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि एनईवी पर ध्यान देने के साथ कंपनी गुजरात के हलोल स्थित अपने संयंत्र की उत्पादन क्षमता भी बढ़ाएगी। आने वाले समय में संयंत्र की उत्पादन क्षमता मौजूदा एक लाख वाहनों से बढ़कर सालाना तीन लाख वाहनों तक पहुंच जाएगी।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की संचालन समिति के सदस्य पार्थ जिंदल ने कार्यक्रम में कहा कि एमजी दुनियाभर में जाना पहचाना नाम है। एमजी की आधुनिक तकनीक और जेएसडब्ल्यू के स्थानीय उत्पादन अनुभव को देखते हुए इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यह संयुक्त उद्यम भारत और दुनिया के लिए भारत में ही श्रेष्ठ उत्पाद बनाएगा। हम भारत में श्रेष्ठ तकनीक को लाने के लिए अथक प्रयास करेंगे ताकि भारतीय उपभोक्ताओं को किफायती दामों पर विश्व स्तरीय कारें मिल सकें।

एमजी मोटर इंडिया के सीईओ एमेरिटस राजीव चाबा ने कहा कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप के रूप में हमें भारत में एमजी ब्रांड की विकास की कहानी को जारी रखने के लिए एक आदर्श स्थानीय भागीदार मिला है। पांच साल से भी कम समय में एमजी इंडिया ने मजबूत बुनियाद रखी है। हम आईसीई इंजनों से लेकर नवीन ऊर्जा वाहनों तक विविध श्रेणी में वाहन मुहैया कराएंगे और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मजबूत और टिकाऊ इकोसिस्टम बनाने पर ध्यान केंद्रित रखेंगे।