रिकॉर्ड पैदावार के बाद भी इस वक्त सरसों की कमी महसूस की जा रही है. मिल और व्यापारियों के पास सरसों का स्टॉक नहीं है. सिर्फ किसानों के पास ही सरसों दाना मौजूद है. फसल तैयार होने के बाद बाजार में दाम उच्च स्तर पर पहुंच गए थे. उस वक्त मंडियों में आए सरसों को मिलर्स और व्यापारियों ने खरीदा और जमकर पेराई की. किसान इस उम्मीद में हैं कि त्योहारी सीजन में दाम फिर बढ़ेंगे और उस वक्त पैदावार बेचकर ज्यादा लाभ होगा.
बाजार सूत्रों का कहना है कि देश में प्रतिदिन जितनी सरसों की मांग है, उसका आधा ही मंडियों में आ रहा है. किसानों ने अपनी पैदावार रोक कर रखी है और सरसों दाने की कमी की वजह से कई राज्यों में आधे से अधिक मिल बंद हो गई हैं. इस बार तो सरकारी संस्थाओं ने भी सरसों की खरीद नहीं की है. ऐसे में बुवाई सीजन में सरसों बीज की कमी होने की आशंका भी सता रही है.
बाजार में सरसों की आवक बेहद कम
उन्होंने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक बेहद कम है. देश भर की मंडियों में सरसों की जो आवक प्रतिदिन लगभग ढाई लाख बोरी की थी वह घटकर दो-सवा दो लाख बोरी रह गई है. किसानों के अलावा और किसी के पास सरसों नहीं है. उन्होंने कहा कि सरसों की अगली फसल आने में लगभग सात महीने हैं और आगामी त्योहारों के देखते हुए सहकारी संस्था, हाफेड को बाजार भाव पर अभी सरसों की खरीद कर स्टॉक बना लेना चाहिए जो दिवाली के समय काम आएगा.
उन्होंने कहा कि सरसों की मांग प्रतिदिन करीब साढ़े तीन-चार लाख बोरी की है जबकि मंडियों में इसकी आवक दो-सवा दो लाख बोरी की ही है. इसके अलावा सरसों में किसी अन्य तेल के सम्मिश्रण करने से लगी रोक को कड़ाई से लागू करने के लिए खाद्य नियामक, एफएसएसएआई नियमित तौर पर बाजार से नमूनों की जांच में लगी है.
मंडियों में सरसों के भाव इस प्रकार हैं
सरसों तिलहन- 7,675 – 7,725 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपए.
सरसों तेल दादरी- 15,320 रुपए प्रति क्विंटल.
सरसों पक्की घानी- 2,505 -2,555 रुपए प्रति टिन.
सरसों कच्ची घानी- 2,605 – 2,715 रुपए प्रति टिन.







































![15 नवंबर -कार्तिक पूर्णिमा पर इन 9 राशियों को होगा लाभ, जानें राशिफल ! कार्तिक पूर्णिमा पर इन 9 राशियों को होगा लाभ, जानें राशिफल Aaj Ka Rashifal 15 November 2024: ज्योतिषशास्त्र में 12 राशियों का उल्लेख किया गया है. आज 15 नवंबर शुक्रवार का दिन है और साथ ही कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. आइए जानते हैं आज किस राशि का दिन कितना खास और कितना सामान्य रहने वाला है. जानें 12 राशियों के जातक अपना भविष्यफल. Zee News Desk| Updated:Nov 15, 2024, 06:30 AM IST मेष राशि (Aries) 1/12 मेष राशि (Aries) मेष राशि (Aries)- मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन नए अवसरों से भरा रहेगा. आपके आस-पास के लोग आपकी मेहनत और प्रतिभा की सराहना करेंगे. यह समय नई परियोजनाओं पर काम करने का है. वृषभ राशि (Taurus) 2/12 वृषभ राशि (Taurus) वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि के जातकों के लिए वित्तीय लाभ की संभावना है. किसी पुराने निवेश से अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है. अपने खर्चों पर ध्यान दें और बचत को प्राथमिकता दें. मिथुन राशि (Gemini) 3/12 मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज संबंधों में सुधार का दिन है. परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद रहेगा. कर्क राशि (Cancer) 4/12 कर्क राशि (Cancer) कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि के जातकों को आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. योग और ध्यान आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. खुद को तनाव से दूर रखने का प्रयास करें. TRENDING NOW सिंह राशि (Leo) 5/12 सिंह राशि (Leo) सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि के जातकों के लिए करियर में बदलाव का संकेत है. नई नौकरी या पदोन्नति की संभावना है. अपने कौशल को निखारने का समय है. कन्या राशि (Virgo) 6/12 कन्या राशि (Virgo) कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि के जातकों के लिए शिक्षा में प्रगति का दिन है. यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो मेहनत का फल मीठा होगा. You May Like Boost Your Career with Online Degrees [Sign Up] Degree | Search ads | Sponsored तुला राशि (Libra) 7/12 तुला राशि (Libra) तुला राशि (Libra)- तुला राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंधों में गहराई आएगी. अपने साथी के साथ समय बिताना आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगा. वृश्चिक राशि (Scorpio) 8/12 वृश्चिक राशि (Scorpio) वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यात्रा का योग बन रहा है. यह यात्रा आपके लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेगी. धनु राशि (Sagittarius) 9/12 धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि के जातकों के लिए सामाजिक जीवन में सक्रियता बढ़ेगी. नए मित्र बनाने का अवसर मिलेगा. मकर राशि (Capricorn) 10/12 मकर राशि (Capricorn) मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के जातकों के लिए पारिवारिक सुख का दिन है. परिवार के साथ समय बिताने से खुशी मिलेगी. कुंभ राशि (Aquarius) 11/12 कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि के जातकों के लिए रचनात्मकता का दिन है. अपने शौक को आगे बढ़ाने का समय है. मीन राशि (Pisces) 12/12 मीन राशि (Pisces) मीन राशि (Pisces)- मीन राशि के जातकों के लिए आध्यात्मिकता की ओर झुकाव बढ़ेगा. ध्यान और साधना से मानसिक शांति मिलेगी. aaj ka rashifalaaj ka rashifal 15 november 2024horoscope todayRashifalrashifal in hindi अगली गैलरी कार्तिक पूर्णिमा पर इन 9 राशियों को होगा लाभ, जानें राशिफल](https://thesadaknama.com/wp-content/uploads/2024/11/15-november-2024-ka-rashifal_202411301546-2-218x150.jpg)









